यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी ने 259 साल पुरानी ब्रिटिश टाॅय कंपनी हेमलीज का किया टेकओवर
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95.92 अंकों की गिरावट के साथ 37462.99 अंकों पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.90 अंकों की गिरावट के साथ 11278.90 अंकों पर बंद हुआ। आज हफ्ते में पहली बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप में राहत देखने को मिली है। दोनों आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आंकड़ों की बात करें तो बीएसई मिडकैप 34.33 और बीएसई स्मॉलकैप 29.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- सोने के दाम में 10 रुपए मजबूती, चांदी 380 रुपए चमकी
बैंकिंग सेक्टर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बढ़त
सेक्टोरियल सेक्टर की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 346.76 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज 137.68 और बैंक निफ्टी 155.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 5.63 और पीएसयू 15.96 अंकों की बढ़मत के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर की बात करें तो आईटी सेक्टर 177.17 अंक, एफएमसीजी 54.80, हेल्थकेयर 20.78, मेटल 167.35, तेल और गैस 144.82 और टेक सेक्टर 63.09 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- SBI के ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा, बैंक ने MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती
टाटा स्टील और एचसीएल के शेयरों में गिरावट
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो टाटा स्टील शेयरों में 6.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक के शेयरों में 4.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यस बैंक 3.46, इंडसइंड बैंक 3.08 और आईओसी के शेयर में 2.06 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में जी लिमिटेड के शेयर में 3.52 फीसदी, एसबीआईएन 2.54 और टाइटन के शेयरों में 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।