scriptबैंक और ऑटो शेयरों की मदद से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 125 उछला | Stock market closed with Gain, Sensex Rose 125 pts, nifty cross 11000 | Patrika News

बैंक और ऑटो शेयरों की मदद से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 125 उछला

Published: Sep 11, 2019 04:12:15 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 125 अंकों की उछाल के साथ 37270.82 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 33 अंकों की बढ़त के साथ 11035.70 अंकों पर हुआ बंद

Sensex

Sensex down 40750 points, Nifty below 12030 due to global weakness

नई दिल्ली। आज बैंक और ऑटो शेयरों की सपोर्ट से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 जहां 33 अंकों की बढ़त के साथ 11035.70 अंकों पर बंद हुआ। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 125 अंकों की उछाल के साथ 37270.82 अंकों पर बंद हुआ। छोटे और मझौले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप 181.97 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई मिडकैप 140.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- 200 रुपए चमक के साथ एक बार फिर से 39 हजारी हुआ सोना, चांदी 350 रुपए उछली

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली। ऑटो सेक्टर 565.52 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक एक्सचेंज 287.70 और बैंक निफ्टी 271.55 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है। मेटल 214.53, कैपिटल गुड्स 63.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 99.87, हेल्थकेयर 40.75 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आईटी सेक्टर में 207.33 और टेक सेक्टर में 90.48 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- ई-वॉलिट कंपनियों पर भारी पड़ने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के नए नियम

यस बैंक के शेयरों में 13 फीसदी का उछाल
बैंकिंग सेक्टर में तेजी की सबसे बड़ी वजह यस बैंक के शेयरों में फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर में 11 फीसदी, आयशर मोटर्स 5 फीसदी, मारुति 4 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं ओएनजीसी, विप्रो, गेल, एचसीएल टेक और जी लिमिटेड के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो