
Stock market opened with gain, Sensex at 42000, Nifty close to 124000
नई दिल्ली। बीते दो दिनों से बैंकिंग सेक्टर में गिरावट के बाद अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। जिसके असर से शेयर बाजार एक बार फिर से हरियाली पर लौट आया है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के बार फिर से 42 हजार के स्तर को पार कर गया है। वहीं निफ्टी 50 12,400 के स्तर को पार करने की कोशिश में लगा है। प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। छोटी और मछौली कंपनियों का अच्छा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। वहीं निवेशी निवेशकों की खरीदारी की वजह से इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर गिरावट पर है।
शेयर बाजार में हरियाली
आज शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 42000.78 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 30.45 अंकों की बढ़त के साथ 12373.75 अंकों पर कारोबार रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 83.97 अंक और बीएसई मिड-कैप 91.92 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 103.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
मेटल को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान पर
45.96 अंकों की गिरावट के साथ मेटल सेक्टर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 160.43 और बैंक निफ्टी 138.70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई ऑटो 40.18, कैपिटल गुड्स 92.57, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 48.89, बीएसई एफएमसीजी 21.02,बीएसई हेल्थकेयर 74.70, बीएसई आईटी 55.48, तेल और गैस 34.40, बीएसई पीएसयू 24.48, बीएसई टेक 27.16 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 1.51 फीसदी, गेल 0.99 फीसदी, सनफार्मा .88 फीसदी, कोटक बैंक 0.79 फीसदी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर में .079 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में 0.94 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयर 0.70 फीसदी, एनटीपीसी 0.69, टेक महिंद्रा .58 फीसदी और हीरो मोटर्स के शेयर में 0.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
16 Jan 2020 11:50 am
Published on:
16 Jan 2020 09:49 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
