1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का फायदा

सेंसेक्स 437 अंकों की तेजी, 46,444 अंकों पर हुआ बंद, निफ्टी 13600 अंकों के पार आईटी, फार्मा और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली बड़ी तेजी, विप्रो के शेयरों में 6 फीसदी का इजाफा

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 23, 2020

Stock market rise for 2nd consecutive day, investors gain 5 lakh crore

Stock market rise for 2nd consecutive day, investors gain 5 lakh crore

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जगरदस्त तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से बाजार में जबरदस्त रिकवरी हुई है। सोमवार को जहां निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, वहीं मंगलवार और बुधवार को निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा फायदा हुआ है। बाजार में तेजी की अहम वजह दोनों दिन आईटी सेक्टर रहा है। वहीं आज फार्मा सेक्टर और ऑटो सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली है। शेयरों की बात करें तो आज विप्रो के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स में देखनेे को मिली तेजी

























































सेक्टर का नामतेजी ( अंकों में )
बीएसई आईटी552.97
बीएसई हेल्थकेयर365.87
बैंक एक्सचेंज307.79
बीएसई मेटल275.06
बैंक निफ्टी257.30
बीएसई ऑटो250.93
बीएसई एफएमसीजी244.32
कैपिटल गुड्स240.50
बीएसई टेक238.20
बीएसई पीएसयू57.39
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स43.99
तेल और गैस 29.27


शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार जगरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 437.49 अंकों की तेजी के साथ 46444.18 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 134.80 अंकों की बढ़त के साथ 13601.10 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 454.36 अंक, बीएसई मिड-कैप 414.44 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 475.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बढ़त वाले शेयर्स



































कंपनी का नामशेयर की कीमतबढ़त ( फीसदी में )
विप्रो385.555.86
सिपला824.653.73
टाटा स्टील621.403.33
इंफोसिस1,253.052.67
टाटा मोटर्स169.202.58


निवेशकों को 5 लाख करो रुपए की रिकवरी
वहीं बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकों को अच्छी रिकवरी हुई है। सोमवार को बीएसई के मार्केट कैप से 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जिसमें 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रुपया वापस निवेशकों के पास लौट चुका है। अगर बात सोमवार की करें तो मार्केट कैप 1,78,49,173.25 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि बाज यानी बुधवार को मार्केट कैप 1,83,69,062.25 करोड़ रुपए पर बंद हुआ है। अगर इन दोनों दिनों को देखा जाए तो 5 लाख करोड़ रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है।

गिरावट वाले शेयर्स



































कंपनी का नामशेयर की कीमतनुकसान ( फीसदी में )
डिविस लेबोरेटरीज3,688.60-0.87
टाइटन कंपनी1,490.85-0.53
एनटीपीसी98.55-0.35
कोल इंडिया135.05-0.33
हीरो मोटोकॉर्प3,040.05-0.30