scriptबैंकों के शेयरों में दबाव से शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट | Stock market weak due to pressure in banks, Sensex falls by 311 pts | Patrika News

बैंकों के शेयरों में दबाव से शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2019 10:41:59 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

निफ्टी 50 52 अंकों की गिरावट के साथ 11460 अंकों पर कर रहा कारोबार
बैंक निफ्टी के शुरूआती कारोबार में 360 से ज्यादा अंकों की गिरावट

Sensex

Sensex closed down 216 points, IT sector fell 335 points

नई दिल्ली। महीने के आखिरी कारोबारी दिन के शुरूआती कारोबार में कमजोरी देखने को मिल रही है। प्राइवेट बैंकों के शेयरों में दबाव की वजह से बैंक निफ्टी में बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेेक्स311.39 अंकों की गिरावट की वजह से 38511.18 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 91.70 अंकों की गिरावट की वजह से 11420.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप 113.09 और 83.82 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों की राहत के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, जानिए आज के दाम

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
पहले बात बैंकिंग सेक्टर की करें तो बैंक एक्सचेंज 437.68 और बैंक निफ्टी 367.65 अंकों की गिरावट पर हैं। ऑटो सेक्टर 122.04, कैपिटल गुड्स 157.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 88.49, हेल्थकेयर 149.31, मेटल 236.40, पीएसयू 35.68 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं तेल एवं गैस सपाट स्तर पर है। आईटी में 191.68 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर टेक और एफएमसीजी सेक्टर में क्रमश: 68.23 और 31.81 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- स्टाॅक में 100 कुंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकते खुदरा व्यापारी

प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट
प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर 8.31 फीसदी तक टूट चुके हैं। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंकों के शेयरों में 6.72 फीसदी की बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा कंपनी सिपला के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। स्टील कंपनियों जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में एचसीएल टेक 2.82 फीसदी, टीसीएस 1.28 फीसदी, इंफोसिस 1.06 फीसदीख् बीपीसीएल 1.02 और टेक महिंद्रा 0.97 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो