
नई दिल्ली। विश्वभर में बेहतर और सुरक्षित सड़कों के लिए काम करने वाली इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने दिल्ली सरकार से फिर अपील की है कि ई व्हीकल की तरह ही ऑड-ईवन योजना के दौरान निजी सीएनजी यात्री वाहनों को छूट की श्रेणी में शामिल किया जाए।
फेडरेशन के अध्यक्ष एमेरिट्स केके कपिल ने मंगलवार को कहा कि आईआरएफ ऑड-ईवन योजना के दौरान ई व्हीकल को छूट दिए जाने का स्वागत करती है किंतु फेडरेशन का मानना है कि इस श्रेणी में निजी सीएनजी यात्री वाहनों को भी छूट दी जानी चाहिए।
सीएनजी काफी स्वच्छ ईंधन है और यह दुपहिया की तुलना में काफी कम उत्सर्जन उत्पन्न करती हैं।कपिल ने कहा कि योजना में निजी सीएनजी वाहनों को शामिल नहीं किए जाने से राजधानी में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करने वाले सीएनजी वाहनों के मालिक निरुत्साहित हैं, इससे भविष्य के क्रेताओं के लिए भी गलत संदेश जायेगा।
पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता होने के साथ ही सीएनजी भविष्य का ईंधन, स्वच्छ और सस्ता है। उन्होंने कहा कि सीएनजी को विश्वभर में बेहतर वैकल्पिक ईंधन के रुप में इस्तेमाल किया है।
Published on:
05 Nov 2019 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
