3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TCS Share Price : टाटा की आईटी कंपनी का जलवा, मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के पास

तिमाही नतीजों के बाद आज टीसीएस के शेयरों में देखने को मिल रही है जबरदस्त तेजी टीसीएस का शेयर 2800 रुपए कर गया पार, कंपनी का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के करीब सोमवार से अब तक टीसीएस के मार्केट कैप में 1.32 लाख करोड़ रुपए का हुआ इजाफा

2 min read
Google source verification
TCS Share Price: Tata's IT company boom, market cap near 11 lakh crore

TCS Share Price: Tata's IT company boom, market cap near 11 lakh crore

नई दिल्ली। मौजूदा सप्ताह में टाटा ग्रुप की शेयर बाजार में तूती बोल रही है। कभी ग्रुप की आईटी कंपनी में तेजी देखने को मिल रही है। किसी दिन टाटा मोटर्स के शेयरों में। आज एक बार फिर से टाटा ग्रुप की और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों ( TCS Share Price ) में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंपनी का शेयर 2870 रुपए से ज्यादा के स्तर तक पहुंच गया है जो कि 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है। इसके अलावा इस सप्ताह कंपनी के मार्केट कैप में 1.32 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः-226 दिन के बाद शेयर बाजार का स्तर हुआ 40 हजार, सेंसेक्स में 430 से ज्यादा अंकों की तेजी

कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचा
आज कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 2875 रुपए प्रति शेयर पर गया जोकि 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। जबकि मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 4.28 फीसदी की तेजी के साथ 2855.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी के शेयर की शुरुआत 2825 रुपए के साथ के साथ हुई थी और 2800 रुपए के दिन निचले स्तर पर भी गया था। आपको बता दें कि बुधवार को कंपनी का शेयर प्राइस 2737 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः-Instagram New Features : सोशल मीडिया ऐप ने दी अपने यूजर्स को खास सौगात, जानिए इनकी खासियत

कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा
वहीं दूसरी ओर कंपनी का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपए के काफी नजदीक पहुंच गया है। सोमवार से अब तक कंपनी के मार्केट कैप में 1.32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का मार्केट कैप 9,46,632.85 लाख करोड़ रुपए था, जोकि आज कारोबारी स्तर के दौरान 10,79,169.62 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। जानकारों की मानें तो कंपनी का मार्केट कैपव 11 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ेंः-रिलायंस के बाद ऐसा करने वाली टीसीएस बनी दूसरी कंपनी, शेयरों में करीब 6 फीसदी का इजाफा

3000 रुपए के स्तर पर जाएगा कंपनी का शेयर
सवाल यह है कि क्या कंपनी का शेयर 3 हजार रुपए के स्तर पर जाएगा। इस सवाल का जवाब इसलिए जरूरी है क्योंकि कंपनी ने बायबैक ऑफर 3000 रुपए प्रति शेयर जोकि बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा पर रखा है। जानकारों के अनुसार सोमवार तक कंपनी के शेयरों की 3000 रुपए प्रति शेयर होने की संभावना है। मुमकिन है कि कंपनी यह स्तर शुक्रवार को ही छू ले।

तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का चालू वित्‍त वर्ष के दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर में मुनाफा 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी को 8,042 करोड़ रुपए का मुनाफा देखने को मिला था। जुलाई-सितम्‍बर तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 40,135 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहए की समान अवधि में 38,977 करोड़ रुपए देखने को मिला था।