scriptअक्षय तृतीया पर बिना पैसा दिये खरीदें सोना डिलीवरी लॉकडाउन के बाद, ज्वैलर्स ने बिक्री के लिए लगाया जुगाड़ | this akshay tratiya buy gold online free and pay post lockdown | Patrika News
कारोबार

अक्षय तृतीया पर बिना पैसा दिये खरीदें सोना डिलीवरी लॉकडाउन के बाद, ज्वैलर्स ने बिक्री के लिए लगाया जुगाड़

अक्षय तृतीया 2020 पर ज्वैलर्स का शानदार ऑफर
लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन सोना खरीदने का मौका
ज्वैलर्स बिना पैसा दिये बुक कर रहे हैं सोना
पेमेंट और डिलीवरी लॉकडाउन के बाद

नई दिल्लीApr 24, 2020 / 08:58 pm

Pragati Bajpai

buy gold online on akshay tratiya

buy gold online on akshay tratiya

नई दिल्ली: अक्षय तृतीया 2020 (Akshaya Tritiya) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। दिवाली के बाद सोने की खरीदारी के लिहाज से ये त्यौहार ज्वैलर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अब इस बार हालात सामान्य तो है नहीं तो इस बार बदले हुए हालात में लोग आखिर सोना-चांदी खरीदें तो कैसे ? अगर आप भी इस अक्षय तृतीया सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन पैसा नहीं बल्कि लॉकडाउन से परेशान हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि ज्वेलर्स इस बार बिक्री के लिए कई ऑनलाइन ऑफर्स लेकर आये हैं-

कोरोना से हारा Mutual Fund, फ्रैंकलिन ने अचानक बंद की 6 स्कीम, निवेशक सदमें में

अक्षय तृतीया पर बुक कराएं सोना-

देश के कई बड़े Gold विक्रेताओं (ज्वैलर्स) ने Akshaya Tritiya को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की है। साथ ही सोने की खरीदारी पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इनका कहना है कि ग्राहक Akshaya Tritiya के शुभ मुहूर्त में बुकिंग कर लें, लॉकडाउन खुलते ही उन्हें सामान मुहैया करवा दिया जाएगा। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन क्या ऑफर्स दे रहा है-

शानदार निवेश है Sovereign Gold Bonds, आज है खरीदने का आखिरी मौका !

Reliance Jewels- Reliance Jewels मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दे रहे हैं। वहीं डायमंड ज्वैलरी पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं।

PC Jewellers का ऑफर
लॉकडाउन में अक्षय तृतीया आने पर पीसी ज्वैलर्स ने मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया है।

तनिष्क-

तनिष्क अपने यहां सोने की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट दे रहे हैं। इसमें PREVIEW कोड से 1 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट के साथ-साथ लकी ड्रा भी निकाला जाएगा । जिसमें जीतने वाले को सोने का सिक्का बतौर ईनाम दिया जायेगा ।

Home / Business / अक्षय तृतीया पर बिना पैसा दिये खरीदें सोना डिलीवरी लॉकडाउन के बाद, ज्वैलर्स ने बिक्री के लिए लगाया जुगाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो