
buy gold online on akshay tratiya
नई दिल्ली: अक्षय तृतीया 2020 (Akshaya Tritiya) पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। दिवाली के बाद सोने की खरीदारी के लिहाज से ये त्यौहार ज्वैलर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अब इस बार हालात सामान्य तो है नहीं तो इस बार बदले हुए हालात में लोग आखिर सोना-चांदी खरीदें तो कैसे ? अगर आप भी इस अक्षय तृतीया सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन पैसा नहीं बल्कि लॉकडाउन से परेशान हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि ज्वेलर्स इस बार बिक्री के लिए कई ऑनलाइन ऑफर्स लेकर आये हैं-
अक्षय तृतीया पर बुक कराएं सोना-
देश के कई बड़े Gold विक्रेताओं (ज्वैलर्स) ने Akshaya Tritiya को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की है। साथ ही सोने की खरीदारी पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इनका कहना है कि ग्राहक Akshaya Tritiya के शुभ मुहूर्त में बुकिंग कर लें, लॉकडाउन खुलते ही उन्हें सामान मुहैया करवा दिया जाएगा। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन क्या ऑफर्स दे रहा है-
Reliance Jewels- Reliance Jewels मेकिंग चार्ज पर भारी छूट दे रहे हैं। वहीं डायमंड ज्वैलरी पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे हैं।
PC Jewellers का ऑफर
लॉकडाउन में अक्षय तृतीया आने पर पीसी ज्वैलर्स ने मेकिंग चार्ज पर 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया है।
तनिष्क-
तनिष्क अपने यहां सोने की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट दे रहे हैं। इसमें PREVIEW कोड से 1 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट के साथ-साथ लकी ड्रा भी निकाला जाएगा । जिसमें जीतने वाले को सोने का सिक्का बतौर ईनाम दिया जायेगा ।
Updated on:
24 Apr 2020 08:58 pm
Published on:
24 Apr 2020 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
