
शेयर बाजारों में देखने को मिली बहार, बढ़त के साथ हुए बंद
नर्इ दिल्ली। जिस तरह से देश में धीरे-धीरे मानसून बढ़ रहा है। उसी तरह से शेयर बाजार में भी उसका भी साफ दिखने लगा है। अगर बात मंगलवार की करें तो देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.19 अंकों की तेजी के साथ 35,378.60 पर और निफ्टी 42.60 अंकों की तेजी के साथ 10,699.90 पर बंद हुआ।
बीएसर्इ में बढ़त के साथ हुआ बंद
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.8 अंकों की तेजी के साथ 35,378.60 पर खुला और 114.19 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 35,378.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,445.21 के ऊपरी और 35,195.63 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 105.96 अंकों की तेजी के साथ 15,441.43 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 69.65 अंकों की गिरावट के साथ 15,990.09 पर बंद हुए।
एनएसर्इ में भी देखी गर्इ तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 11.3 अंकों की तेजी के साथ 10,668.60 पर खुला और 42.60 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 10,699.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,713.30 के ऊपरी और 10,630.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसर्इ में इन सेक्टर्स में देखने को मिली तेजी
बीएसई के 19 में 13 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य (1.80 फीसदी), दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), वाहन (1.00 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी) और ऊर्जा (0.87 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (0.27 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.19 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.09 फीसदी), दूरसंचार (0.09 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) शामिल रहे।
बढ़त के साथ खुले थे शेयर बाजार
वहीं सुबह देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 75.64 अंकों की मजबूती के साथ 35,340.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,662.35 पर कारोबार करते देखे गए थे। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.8 अंकों की मजबूती के साथ 35,344.21 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.3 अंकों की बढ़त के साथ 10,668.60 पर खुला था।
Published on:
03 Jul 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
