9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव की गर्मी ने बढ़ाई सेंसेक्‍स में रफ्तार, 10,800 पर बंद हुआ निफ्टी

सेंसेक्‍स ने रफ्तार पकड़ते 35 हजार से अधिक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने भी अच्‍छी छलांग लगाते 10,800 तक पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
Market

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को बाजार जब बंद हुआ तो एक दिन बाद होने वाले कर्नाटक चुनाव का असर साफ दिखाई दिया। जहां सेंसेक्‍स ने रफ्तार पकड़ते 35 हजार से अधिक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी अच्‍छी छलांग लगाते 10,800 तक पहुंच गया। इससे पहले जब सुबह कारोबार शुरू हुआ था तब मार्केट की शुरूआत अच्‍छी हुई थी। जल्‍द ही मार्केट ने अपनर बढ़त गंवा दी। उसके बाद दोपहर को जो मार्केट ने रफ्तार पकड़ी वो लाजवाब थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 290 अंक की उछाल के साथ 35,536 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90 अंक चढ़कर 10,807 के स्तर पर थमा। इससे पहले, सेंसेक्स 42 अंक चढ़कर 35,288 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25 अंक की उछाल के साथ 10,742 के स्तर पर शुरूआत हुई थी।

मिडकैप शेयर्स में तेजी
आज मिडकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिली, वहीं स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर 16343.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.43 फीसकी की तेजी आई। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी गिरकर 17818.09 के स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, एबीएफआरएल, बर्जर पेंट्स, आईआईएफएल, कॉनकोर, टाटा कम्युनिकेशंस, बायरकॉर्प, सन टीवी, रैमको सीमेंट, एलटीआई, अपोलो हॉस्पिटल, पेट्रोनेट, आईजीएल, हैवेल्स, इंडियन बैंक, कोलगेट पामोलिव, सेल, बायोकॉन, एयूबैंक 1.19-4.60 फीसदी तक बढ़े। गिरनेवाले में पीजीएचएच, वक्रांगी, ब्लू डार्ट, अजंता फार्मा, अडानी पावर, फ्यूचर रिटेल, सेंट्रल बैंक, हुडको शामिल हैं।

फॉर्मा और रियल्‍टी में गिरावट
शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा और रियल्टी में गिरावट रही। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.16 फीसदी गिरा। वहीं रियल्टी इंडेक्स 0.50 फीसदी टूटकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में दर्ज की गई। जिंदल स्टील (4.50%), हिंदुस्तान कॉपर (4.36), वेदांता (2.57%) और टाटा स्टील (2.04%) में बढ़त से मेटल इंडेक्स 1.56 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.08 फीसदी चढ़कर 26,413.15 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स में 0.24%, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.87%, आईटी इंडेक्स में 0.38%, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.73% की तेजी रही।