1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की कीमतों में हुर्इ 100 रुपए की कटौती, चांदी के दाम रहे स्थिर

सोने में लगातार दूसरे दिन नरमी देखी गर्इ। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 30,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 31, 2018

Gold Price

सोने की कीमतों में हुर्इ 100 रुपए की कटौती, चांदी के दाम रहे स्थिर

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये फिसलकर 30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। आपको पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम कभी बढ़ रहे हैं तो कभी कम हो रहे हैं। वैश्विक स्तर पर हो रहे लगातार बदलावों आैर रुपए में डाॅलर के मुकाबले कमजोरी का असर भी इसमें देखा जा रहा है।

विदेश में सोने चांदी की कीमत
विदेशों में आज सोने में नरमी रही। सोना हाजिर 3.15 डॉलर की गिरावट के साथ 1,218.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर टूटकर 1,227.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विभिन्न केंद्रीय बैंकों की बैठक से पहले निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। इससे सोना दबाव में है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने के बावजूद पीली धातु में गिरावट देखी गयी है। आम तौर पर डॉलर और सोने का ग्राफ एक-दूसरे के विपरीत रहता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.07 डॉलर उतरकर 15.40 डॉलर प्रति औंस रही।

स्थानीय स्तर पर सोना चांदी
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन नरमी देखी गर्इ। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपये टूटकर 30,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 30,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर में टिकाव रहा। यह सोमवार के ही 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 70 रुपये चढ़कर 38,240 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतें
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 30,650
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 30,500
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,200
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,240
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 74,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,600