24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने आैर चांदी के दाम में मामूली गिरवाट, कुछ एेसे रहे दाम

स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए गिरकर 31,360 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 03, 2018

Gold Price

सोने आैर चांदी के दाम में मामूली गिरवाट, कुछ एेसे रहे दाम

नई दिल्‍ली। सोने की कीमतों में लगातार बिरावट देखने को मिल रही है। इसका मतलब तो ये है कि सोनेमें निवेश करने का यही समय है। क्योंकि आने वाले दिनों में अगर सोने के भावों में मजबूती आ गर्इ तो सोना खरीदना तो दूर देखना भी मुश्किल हो जाएगा। जानकारों की मानें तो अभी सोने के भाव में आैर भी गिरावट आने की संभावना है। अगर एेसा हुआ तो आने वाले दिनों में सोने खरीदना आैर भी आसान हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि मंगलवार को सोने के क्या भाव रहे।

वैश्विक संकेतों के बीच सोने के भाव गिरे
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग गिरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए गिरकर 31,360 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इसी प्रकार चांदी भाव भी 50 रुपए गिरकर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इसकी प्रमुख वजह सिक्का बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों की मांग घटना है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की ओर से मांग घटने के चलते सोने की कीमत पर दबाव देखा गया है। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोने का दाम 0.87 प्रतिशत घटकर 1,241.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 1.71 प्रतिशत घटकर 15.82 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सथानीय स्तर पर सोने चांदी के भाव
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 40-40 रुपए गिरकर 31,360 रुपए और 31,210 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। पिछले तीन दिन में इसमें 250 रुपए की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, सोने की आठ ग्राम की गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर बनी रही। इसी प्रकार चांदी तैयार का भाव 50 रुपए टूटकर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 95 रुपए टूटकर 38,945 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 75,000 रुपए लिवाली और 76,000 रुपए बिकवाली प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।