scriptकरवाचौथ के दिन साेना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी की बढ़ गर्इ चमक | Today Gold price fall 40 rs and silver price rise 100 rs | Patrika News
कारोबार

करवाचौथ के दिन साेना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी की बढ़ गर्इ चमक

आज सोने के दाम में 40 रुपए की गिरावट देखने को मिली है, वहीं चांदी के दाम में 100 रुपए का इजाफा हुआ है।

Oct 27, 2018 / 03:43 pm

Saurabh Sharma

Gold Price

करवाचौथ के दिन साेना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी की बढ़ गर्इ चमक

नर्इ दिल्ली। करवाचौथ के दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में कटौती देखने को मिली। सोने के दाम में 40 रुपए की गिरावट आर्इ है। जिसके बाद सोन के दाम 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं, सिक्का निर्माताओं द्वारा उठान में तेजी से चांदी 100 रुपए चमककर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने आैर चांदी की कीमतों में किस तरह ेा उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

विदेश के सोना चांदी
विदेशों में सप्ताहांत पर सोने में रही गिरावट का असर भी आज स्थानीय बाजार पर दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहाँ सोना हाजिर 2.10 डॉलर की गिरावट में 1,233.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा तीन डॉलर चमककर 1,235.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की तेजी में 14.68 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में सोना चांदी
स्थानीय बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन टूटा है। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए की गिरावट के साथ 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 32,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 पर टिकी रही। सिक्का निर्माताओं द्वारा चांदी की मांग आने से चांदी हाजिर 100 रुपए चमककर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 50 रुपए की गिरावट में 38,710 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,550
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,400
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,600
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,710
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Home / Business / करवाचौथ के दिन साेना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी की बढ़ गर्इ चमक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो