27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियां, पहले नंबर पर है रिलायंस इंडस्ट्रीज , देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Companies in India: पहले नंबर पर है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड। इस कंपनी का मार्केट कैप 12,71,438.23 करोड़ रुपये है।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 13, 2020

top_10_companies_in_india_ranked_by_market_cap.jpg

Top 10 Companies in India Ranked by Market Cap

नई दिल्ली। वैसे तो भारत में लाखों कंपनियां हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही का दबदबा हमेशा बना रहता है। आज हमको देश की टॉप-10 कंपनियों (Top 10 Companies in India) के नाम और उनके मार्केट कैप के बारे में बताने जा रहे हैं। ये लिस्ट 11 दिसंबर 2020 को जारी की गई है।

हफ्तेभर में सोना हुआ मंहगा, चांदी की कीमत में आई कितनी गिरावट

लिस्ट में पहले नंबर पर है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड। इस कंपनी का मार्केट कैप 12,71,438.23 करोड़ रुपये है। पिछली साल इस कंपनी का मार्केट कैप 14.40 लाख करोड़ रुपये था।

दूसरे नंबर पर है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज। ये एक आईटी कंपनी है। इस साल इसका मार्केट कैप 10,44,457.52 करोड़ रुपये है। जबकि पिछली साल इसका मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये था। ये पिछली साल भी दूसरे नंबर पर ही थी।

एचडीएफसी बैंक देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है, इसका मार्केट कैप 7,61,122.91 करोड़ रुपये है। पिछले साल इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये था। ये पिछले साल भी तीसरे नंबर थी।

चौथे नंबर पर हिंदुस्तान यूनिलीवर है,इसका मार्केट कैप फिलहाल 5,57,714.17 करोड़ रुपये है। पिछले साल ये 5 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी थी।

महंगाई कं आंकड़ों और फेड रिजर्व के बयान पर तय होगी शेयर बाजार की चाल

आईटी फर्म इन्फोसिस 5वें नंबर पर है, इसका इस साल का बाजार पूंजीकरण 4,95,401.04 करोड़ रुपये है। पिछली साल इसका मार्केट कैप 3.90 लाख करोड़ रुपये था।

HDFC लिमिटेड देश की छठी सबसे बड़ी कंपनी है। इसका इस साल का मार्केट कैप 4,13,181.19 करोड़ रुपये है। जबकि पिछले साल इसकी बाजार हैसियत 3.20 लाख करोड़ रुपये थी।

सातवें नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक काबिज है। इस साल का इसका मार्केट कैप 3,80,247.43 करोड़ रुपये है। पिछले साल इसका 2.67 लाख करोड़ रुपये था और ये 8वें पायदान पर थी। लेकिन इस बार ये सातवें नंबर पर है।

आठवें नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक है। इस साल इसकी बाजार वैल्यू 3,55,529.51 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले साल इसका मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये था और ये दसवें नंबर थी लेकिन इश पार ये 8वें पायदान पर है।

पांच दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 46000 के नीचे बंद

9वें नंबर पर है बजाज फाइनेंस है, जिसका मार्केट कैप 2,91,839.07 करोड़ रुपये है। पिछले साल इस पायदान पर इंडियन टोबैको कंपनी यानी ITC थी। लेकिन इस बार ये Top 10 की लिस्ट से बाहर है। कंपनी को कोरोना महामारी की वजह से जोरदार झटका लगा है।

लिस्ट में 10वां नंबर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल का है। इस साल इसका मार्केट कैप 2,74,987.37 करोड़ रुपये है। जबकि पिछले साल इसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये था और ये 7वें नंबर थी। लेकिन इस बार ये 10वें पायदान पर है।