18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंसेक्स समीक्षा – 30 में 20 कंपनियों के शेयर के दाम बढ़े, 10 पर दबाव

शेयर बाजार की साप्ताहिक समीक्षा

2 min read
Google source verification
bse

मुंबई. आलोच्य सप्ताह में सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयरों के दाम बढ़े जबकि अन्य 10 दबाव में रहे। एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी ङ्क्षहदुस्तान यूनिलिवर के शेयर सबसे ज्यादा 5.94 प्रतिशत चढ़े। इसी क्षेत्र की आईटीसी के शेयरों में 2.51 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। ऑटो कंपनियों मे मिलाजुल रुख रहा। मारुति सुजुकी के शेयर 5.03 प्रतिशत, टाटा मोटर्स के 2.98, टाटा मोटर्स डीवीआर के 2.14 और बजाज ऑटो के 0.08 प्रतिशत चढ़े। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में 2.60 प्रतिशत और मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा में 1.44 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही। आईटी कंपनियों में इंफोसिस ने जहाँ 4.49 प्रतिशत का मुनाफा कमाया, वहीं विप्रो में 2.14 फीसदी और टीसीएस में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी गयी। फार्मा क्षेत्र की कंपनियों में भी मिश्रित रुख रहा।

एचडीएफसी में गिरावट

सिप्ला के शेयर 1.06 प्रतिशत और ल्युपिन के 0.72 प्रतिशत चढ़े जबकि डॉ. रेड्डीज लैब और सन फार्मा के क्रमश: 2.03 प्रतिशत और 0.85 प्रतिशत लुढक़ गये। बैंकिंग और फाइनेंस में एचडीएफसी बैंक की 0.20 प्रतिशत की गिरावट को छोडक़र अन्य में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक ने 1.74 प्रतिशत, एक्सिस बैंक ने 1.66 प्रतिशत, एचडीएफसी ने 1.08 प्रतिशत, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक ने 0.39 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक ने 0.19 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। अन्य कंपनियों में टाटा स्टील में 2.37 प्रतिशत, अदानी पोट््र्स में 1.47, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.22, एलएंडटी में 0.55, ओएनजीसी में 0.31 और पावरग्रिड में 0.02 प्रतिशत की बढ़त रही। सप्ताह के दौरान कोल इंडिया के शेयर सेंसेक्स में सर्वाधिक 2.75 प्रतिशत, एनटीपीसी के 0.66 प्रतिशत और एशियन पेंट्स के 0.15 प्रतिशत टूट गये।

अब इन पर नजर

देश से लेकर विदेश में ऐसे कई बड़े इवेंट्स हैं जिनपर अगले हफ्ते शेयर बाजार की नजर रहने वाली है। गुजरात का चुनाव भी बाजार का मूड बना या बिगाड़ सकता है। वहीं महंगाई के आंकड़ें भी अगले हफ्ते ही आने वाले है, इन आंकडों से भी बाजार की दिशा निर्धारित होगा। इसके अलावा विदेशी बाजार में ईसीबी इंगलैंड बैंक की मीटिंग है जो ग्लोबल मार्केट पर असर डालेगी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा सकेगा।