
US air strike increases crude oil price, 17 percent jump in 3 months
नई दिल्ली।इराक में अमरीकी एयर स्ट्राइक ( US air strike in Iraq ) होने के बाद मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ गई है। जिसकी वजह से कच्चे तेल की आवाजाही बाधित हो गई है। जिसका असर कच्चे तेल के दाम ( crude oil price ) में देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद से कच्चे तेल के दाम में 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो गया है। इस इजाफे के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम ( Brent crude oil prices ) 68 डॉलर के पार चले गए हैं। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम ( WTI Crude Price ) 63 डॉलर पर पहुंच गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 70 पार भी पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि कच्चे तेल के दाम में इजाफे से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम ( petrol diesel prices ) में महंगाई देखने को मिलती है।
ब्रेंट क्रूड ऑयल 68 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में आज तेजी देखने को मिल रही है। अक्टूबर से अब तक ब्रेंट क्रूट ऑयल के दाम 10 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गए हैं। आज ही की बात करें तो 3.17 फीसदी के इजाफे के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 68.35 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। एक दिन पहले के हिसाब से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में करीब 2 डॉलर का इजाफा हुआ है। अगर एक अक्टूबर से तुलना करें तो उस दिन ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव करीब 58 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। यानी तीन महीनों में ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव में 17 फीसदी तक का इजाफा हो चुका है। जानकारों की मानें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल भाव 72 से 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है।
डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में भी इजाफा
डब्ल्यूटीआई क्रूड की बात करें तो अमरीकी हमले के बाद आज कीमतों में करीब 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। यानी दाम 1.82 डॉलर के इजाफे के साथ 63 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं। आंकड़ों की मानें तो अक्टूबर से अब तक तीन महीनों में डब्ल्यूटीआई क्रूड में 17 फीसदी तक इजाफा आ चुका है। 7 अक्टूबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 52.63 डॉलर प्रति बैरल थे। जानकारों की मानें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 65 डॉलर से 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं।
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कच्चे तेल के आयातक देशों में से एक है। ऐसे में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में इजाफा होगा तो भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिलेगा। मतलब साफ है कि जनवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम नए स्तर पर पहुंच सकते हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौजूदा समय में पेट्रोल के दाम 75 रुपए लीटर के आसपास हैं, जो 78 रुपए से 80 रुपए तक जा सकते हैं। वहीं डीजल के दाम 68 रुपए के आसपास दिखाई दे रहे हैं जो अगले एक महीने में 70 से 72 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
भारत में बढ़ेगी महंगाई
कच्चे तेल की कीमत बढऩे से भारत में महंगाई भी बढ़ जाती है। पेट्रोल और डीजल महंगा होने के साथ घरेलू गैस सिलेंडर के अलावा हवाई तेल भी महंगा होता है। जिससे घर चलाना और हवाई सफर करना दोनों महंगे हो जाते हैं। वहीं देश में आज भी ट्रांसपोर्ट में डीजल का इस्तेमाल हो रहा है। डीजल महंगा होगा तो सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा होगा। जिससे सामान के दाम भी बढ़ेंगे। ऐसे में देश में खुदरा और थोक महंगाई दर में इजाफा होगा।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता के अनुसार खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव अगर और बढ़ता है तो कच्चे तेल के दाम में आने वाले दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है और ब्रेंट क्रूड का दाम 72-75 डॉलर तक जा सकता है जबकि डब्ल्यूटीआई 65-68 डॉलर प्रति बैरल तक का स्तर छू सकता है।
Updated on:
03 Jan 2020 01:53 pm
Published on:
03 Jan 2020 12:07 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
