
Wipro set record on 75th birthday, waiting for this day from 20 years
नई दिल्ली। जिस दिन का विप्रो और उसके निवेशकों को इंतजार था, उसके लिए शायद नियति ने खास दिन चुना था। वो खास दिन आज ही है। विप्रो को आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर विप्रो का शेयर बायबैक ऑफर भी शुरू हो गया है। खास बात यह है कि विप्रो के शेयर ने आज के ही दिन अपना 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका मतलब है कि विप्रो के शेयर ने 52 हफ्तों का नया स्तर तो छुआ ही, साथ ही ऑल टाइम हाइक का नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया। वैसे पिछले सप्ताह कंपनी का शेयर सिर्फ इस स्तर को तोडऩे में 52 पैसे पीछे रह गया था।
ऑल टाइम हाइक पर पहुंचा कंपनी का शेयर
विप्रो कंपनी का शेयर प्राइस आज कारोबारी सत्र के दौरान अपने ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया। जब कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी यानी 7.55 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था तो शेयर 390.40 रुपए पर पहुंच गया। उसके बाद कंपनी के शेयरों में हल्की मुनाफावसूली तो हुई, लेकिन लाल निशान पर नहीं गया। इससे पहले कंपनी का शेयर प्राइस मंगलवार को 384.75 रुपए पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर प्राइस दिन के लो 383.25 रुपए के स्तर पर भी चला गया। सोमवार को कंपनी का शेयर 382.85 रुपए पर बंद हुआ था।
20 साल पहले बना था ऑल टाइम का रिकॉर्ड
कंपनी के शेयर ने ऑल टाइम हाइक का रिकॉर्ड अब से 20 साल पहले 22 फरवरी 2000 को बनाया था। उस वक्त कंपनी का शेयर प्राइस 388.12 रुपए पर पहुंच गया था। उसके बाद से बाद से अब तक कंपनी के शेयरों ने इतना बड़ा स्तर नहीं देखा था। लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी, उससे उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी का शेयर जल्द इस रिकॉर्ड को तोड़ देगा।
मार्च के बाद से 145 फीसदी तेज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विप्रो के शेयर का मार्च के बाद 145 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 19 मार्च2020 को कंपनी का शेयर 159.60 रुपए पर आ गया था, जोकि 52 हफ्तों का लो भी है। जिसके बाद से कंपनी के शेयर में 230.80 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है। यानी का कंपनी का शेयर प्राइस 145 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयरों का अगला टारगे 412 रुपए के आसपास का है। जिसके जल्द ही छूने के आसार हैं।
कंपनी का बायबैक ऑफर शुरू
कंपनी का 9500 करोड़ रुपए का बायबैक ऑफर शुरू हो गया है। कंपनी ने 23.75 करोड़ शेयरों को खरीदने का प्लान बनाया है। जिसका बेस प्राइस 400 रुपए रखा है। विप्रो का यह बायबैक ऑफर 11 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है। कंपनी की ओर से पांच सालों चौथा बायबैक ऑफर है।
Updated on:
29 Dec 2020 06:53 pm
Published on:
29 Dec 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
