
Yes Bank को दूसरी तिमाही में 74 प्रतिशत का हुआ भारी लाभ, छुआ 225 करोड़ रु का टार्गेट
नई दिल्ली. यस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 225 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 129 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी नियामकीय सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि में उसकी कुल आय घटकर 5,430.30 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,842.81 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या बैड लोन एक साल पहले की समान तिमाही के 4.71 प्रतिशत से बढ़कर 5.55 प्रतिशत हो गया।
क्या रहा शेयर का हाल:
नतीजों के ऐलान के बाद, दोपहर 2 बजे के करीब एनएसई पर यस बैंक का शेयर 3.15 पर्सेंट गिरकर 13.85 रुपये पर रहा। साल 2021 में यस बैंक के शेयर की कीमत करीब 23 पर्सेंट गिर चुकी है, हालांकि पिछले एक साल में इसका भाव 9 पर्सेंट बढ़ा है।
Updated on:
22 Oct 2021 06:24 pm
Published on:
22 Oct 2021 06:01 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
