24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura News: 22 साल पहले लिम्का में निकला था कूपन, लड़ते रहे कानूनी लड़ाई, अब जाकर जीता इतने लाख का सोना

Mathura News: कहते हैं अगर एक आम आदमी अपनी जिद्द पर आ जाए तो बड़े-बड़ों को झुका देता है। 22 साल बाद एक सॉफ्टड्रिंक कंपनी से केस जीत लिया। अब उस शख्स को 50 ग्राम 22 कैरट सोना मिलेगा।

2 min read
Google source verification
gold.jpg

मथुरा के श्याम लवानिया ने जीता है 50 ग्राम सोना

साल 2001 में लिम्का की बोतल में इनाम निकला करता था। कोल्ड्रिंक बनाने वाली कंपनियों में ख़ासा कम्पटीशन हुआ करता था। तभी अलग-अलग कंपनियां नए नए ऑफर लाती थीं। बोतल के ढक्कन में जो कुछ लिखा होता था, वो आपको इनाम के तौर पर कंपनी देती थी।

इसी दौरान यूपी के जनपद मथुरा के एक व्यक्ति की किस्मत तब चमकी जब उसकी लिम्का में 50 ग्राम सोना निकला। लेकिन विक्रेता से लेकर आपूर्ति करने वाली कंपनी ने इनाम देने से इन्कार कर दिया। वहीं आज यानी 22 साल बाद उपभोक्ता फोरम ने उस ग्राहक के पक्ष में निर्णय सुनाया है।

2001 में खरीदी थी 1980 रुपए की साफ्टड्रिंक
एक बोतल के ढक्कन में 50 ग्राम सोना दरअसल, मथुरा के जतीपुरा गांव के श्याम लवानिया के घर 28 अप्रैल 2001 को आयोजन था। श्याम ने मेसर्स श्रीजी ट्रेडर्स गोवर्धन से 1980 रुपए में साफ्टड्रिंक लिम्का की बोतलें खरीदीं थी। उसी में से एक बोतल के ढक्कन में 50 ग्राम सोना 22 कैरेट का इनाम निकला।

श्याम ने 29 अप्रैल को ढक्कन और बोतल लेकर विक्रेता से सोना मांगा तो उसने देने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद 30 अप्रैल को वह साफ्टड्रिंक देने वाली कंपनी मेसर्स आगरा सेल्स एंड मार्केटिंग के यहां पहुंचा तो कंपनी ने एक हफ्ते बाद आने को कहा।

कंपनी ने सोना देने से कर दिया था मना
30 दिन में 22 कैरेट वाला 50 ग्राम सोना श्याम का कहना है कि वह बोतल का ढक्कन कंपनी में जमा करना चाहता था, लेकिन कंपनी ने रसीद देने से मना कर दिया था। इसके बाद वह 8, 9 और 11 मई 2001 को भी कंपनी गया, लेकिन उसे 50 ग्राम सोना देने से फिर मना कर दिया गया। फिर श्याम लवानिया ने जिला उपभोक्ता फोरम में केस दाखिल किया।

फोरम ने सोना देने के साथ दिया 5000 देने का आदेश
20 साल केस चलने के बाद फोरम ने 3 नवंबर 2021 को आदेश दिया कि श्याम लवानिया को 30 दिन में 22 कैरेट वाला 50 ग्राम सोना दिया जाए। साथ ही श्याम की आर्थिक और मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए 5000 रुपए भी देने होंगे। लेकिन पैसा देने वाली कंपनी ने आदेश के खिलाफ जाते हुए राज्य उपभोक्ता आयोग में अपील की। लेकिन अब राज्य उपभोक्ता आयोग में भी अपील खारिज हो गई है यानी इनाम पाने का रास्ता साफ हो गया है।

बतां दें, इस समय 22 कैरेट गोल्ड का रेट 62 हजार से ज्यादा है। तो इस हिसाब से श्याम लवानिया को 3 लाख से ज्यादा को सोना कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।