
Fake Gold Loan in Mathura
मथुरा जिले की शहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक से नकली ज्वैलरी और कागजात तैयार कराकर गोल्ड निकाल कर धोखाधड़ी करते थे। शहर कोतवाली पुलिस ने जालसाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी दो बैंकों से क़रीब 3 करोड़ का गोल्ड लोन ले चुके थे।
आरोपियों ने तीन करोड़ का लिया था गोल्ड लोन
मथुरा के थाना शहर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रहीं थीं कि कुछ लोग बैंकों से नकली सोने की ज्वैलरी गिरवी रखकर बैंकों के साथ जालसाजी करते हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैंकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। थाना शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक गिरोह मथुरा में सक्रिय था। इस गिरोह के सदस्य नकली सोने की ज्वैलरी के असली कागजात तैयार कराकर बैंकों से गोल्ड लोन लेते थे।
उन्होंने बताया कि बैंक जिस व्यक्ति से सोने की ज्वैलरी को टंच कराते थे उसके नोकर को आरोपियों ने अपने साथ मिला रखा था। टंच करने वाले व्यक्ति का नोकर बैंक को नकली ज्वैलरी को असली दिखा देता था। आरोपी मथुरा की दो अलग-अलग बैंकों से करीब 3 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन ले चुके थे। उन्होंने कहा कि भुपेन्द्र शर्मा के द्वारा अपने साथी राजेश अग्रवाल व देव टंच, नौकर धर्मेन्द्र सौनी उर्फ तोती व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जालसाजी कर नकली सोना तैयार कर एंव कुटरचित दस्तावेज तैयार कर नकली सोने को असली बनाकर विभिन्न बैकों में उसे गिरवी रखकर उस पर गोल्ड लोन स्वीकृत कराकर अवैध रूप से धन अर्जित करता है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यहाँ से हुई गिरफ्तारी
गिरोह के एक सदस्य भूपेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने ये भी जानकारी दी कि वांछित अभियुक्त को राधे बाबा गौशाला गायत्री तपोभूमि जयसिंहपुरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अभियुक्त भूपेन्द्र शर्मा एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो एक संगठित गिरोह का सदस्य है।
Published on:
26 Jul 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
