
जाबरा टोल प्लाजा पर पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। एक लग्जरी गाड़ी दिल्ली से बिहार की ओर जा रही थी जिसमें से पुलिस ने 12 किलो से अधिक सोने का जखीरा बरामद किया है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर यूपी पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार की रात को हुई जब वे आबकारी टीम के साथ मिलकर शराब की तस्करी की जांच कर रहे थे। इस दौरान, नोएडा की दिशा से आ रही एक गाड़ी को रुकवाकर उसकी जांच की गई। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर संदिग्ध पैकेट्स मिले। जब इन पैकेट्स को खोला गया तो अंदर से सोना निकला। भारी मात्रा में सोना देख सभी अधिकारी हैरान रह गए।
गाड़ी में सवार दो लोग इस सोने के स्रोत और उसके संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची सीओ गुंजन सिंह ने भी उनसे पूछताछ की। फिर भी कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं होने पर पुलिस ने जीएसटी और सेल टैक्स की संबंधित टीमों को भी मौके पर बुलाया जिससे मामले की गहराई से जांच की जा सके।
आपको बता दें कि यह घटना उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव से पहले हुई है। इससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ जाती है। पुलिस ने अब इस सोने के स्रोत और इसके संबंध में विस्तृत जांच शुरू कर दी है जिससे तस्करी के संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
Updated on:
22 Oct 2024 01:53 pm
Published on:
22 Oct 2024 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
