
मथुरा। थाना छाता कोतवाली इलाके स्थित पेप्सी फैक्ट्री के समीप दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे दो पर सड़क हादसे में चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बताया गया है कि ये सभी लोग फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रहे थे।
यहां हुआ हादसा
मथुरा दिल्ली आगरा हाईवे दो पर सुबह पांत बजे फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रहा सवारियों से भरा ऑटो संख्या HR-38,W-1793 रोड पर खड़े ट्रक संख्या UP-75 H-8197 में पीछे से घुस गया। ऑटो सवार एक ही परिवार के थे, जिसमें से दो भाई शोभरन और सतीश की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में चार बच्चों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गयी है। जबकि आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी घायलों को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। हादसा थाना छाता कोतवाली इलाके का है।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार एक ही परिवार के सदस्य मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे। तभी अचानक छाता स्थित पेप्सी फैक्ट्री के समीप अचानक ऑटो ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हो गया।
Published on:
02 Nov 2017 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
