
इस अभिनेत्री के सबसे बड़े फैन थे अटली जी, 25 बार देखी एक फिल्म
मथुरा। दो ट्वीट कर हेमा मालिनी ने अटल जी के निधन पर शोक जाहिर किया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि बतौर अभिनेत्री अटल जी उन्हें बहुत पसंद करते थे और उनकी फिल्म सीता-गीता को अटलजी ने 25 बार देखा। यह सुनकर हेमा को बहुत खुशी भी हुई और अचंभित भी हुईं।
यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के पंचतत्व में विलीन होते ही बटेश्वर के शरीर से आत्मा का लोप हो गया, देखें वीडियो
अटल जी का न रहना सबसे बड़ा दुख
मथुरा से सांसद सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दो ट्वीट किए हैं जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने विनोद खन्ना और अटल जी के साथ अपनी पुरानी फोटो के साथ लिखा है कि अटलजी के साथ मेरा गठबंधन तब शुरु हुआ जब विनोद खन्ना ने मुझे उनसे मिलवाया। उनकी बातों में सरलता और आंखों में सच्चाई दिखाई दिखी। बाद में मुझे बताया गया कि वे फिल्मों के बहुत शौकीन हैं और मेरी फिल्म सीता-गीता उन्होंने 25 बार देखी। आगे हेमा ने लिखा है कि मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक महान व्यक्तित्व के कारण बीजेपी में शामिल हुई।
अटल जी की वजह से हैं भाजपा में
वहीं दूसरे ट्वीट में सांसद हेमा ने लिखा है कि भारत के लिए बहुत दुखद दिन है। हमने एक एक उच्च नेता और महान व्यक्तित्व जो कि संपूर्ण राष्ट्र द्वारा प्रशंसनीय था उसे खो दिया। एक विशिष्ठ कवि और कुशल राजनेता जो राजनीतिक पार्टियों से परे था उसे हमने खो दिया। यह बेहद दुःखद अटल जी नहीं रहे। इससे पहले भी सांसद हेमा ने 25 दिसम्बर 2017 को मथुरा में अटलजी के जन्मदिन के मौके पर उनसे अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था कि कैसे उनसे मिलते समय अटलजी शरमाए हुए थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा में वे हैं तो अटल जी की वजह से हैं। उन्होंने बताया कि अटल जी के साथ उनका बहुत अच्छा कनेक्शन रहा है।

Updated on:
17 Aug 2018 09:07 pm
Published on:
17 Aug 2018 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
