
मथुरा। ओएलएक्स पर विज्ञापन देख कर गाड़ी खरीदने के लिए अलीगढ़ से गोवर्धन आए लोगों से टटलू गिरोह के लोगों ने लूटपाट की कोशिश की लेकिन किसी तरह पीड़ित उनके चंगुल से बचकर भाग निकले। इससे बौखलाए बदमाशों ने फायरिंग कर दी लेकिन गलती से गोली उनके ही साथी को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाश अपने साथी के शव को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बदमाश की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ निवासी नूरहसन ड्राइवर है और लक्ष्य वाष्र्णेय की गाड़ी चलाता है। नूरहसन को गाड़ी की जरुरत थी तो उसने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखकर गाड़ी विक्रेता से संपर्क किया। फोन पर बातचीत होने पर गाड़ी विक्रेता ने उसे गोवर्धन बुलाया। गाड़ी खरीदने के लिए नूरहसन अपने मालिक लक्ष्य वाष्र्णेय और एक साथी राजू के साथ गाड़ी से गोवर्धन पहुंचा। यहां पहुंचकर उसने फिर से गाड़ी विक्रेता को फोन किया तो उधर से बताया गया कि गोवर्धन से आगे दौसेरस की ओर आना है, रास्ते में पुलिया पर एक आदमी मिलेगा जो आपको मेरे पास तक ले आएगा। जैसे ही तीनों आगे बढ़े तो पुलिया के पास उन्हें एक व्यक्ति खड़ा मिला जो उनके साथ उनकी गाड़ी में बैठ गया और आगे जाने के लिए कहने लगा। कुछ दूर चलने पर सरसों के खेतों से निकलकर कुछ लोग गाड़ी की ओर आने लगे। किसी खतरे की स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर ने गाड़ी को रिवर्स में दौड़ा दिया। इसी बीच गाड़ी में उनके साथ बैठे व्यक्ति ने भी तमंचा निकालने की कोशिश की जिसे धक्का देकर तीनों ने गाड़ी से बाहर धकेल दिया। अपने चंगुल से इन लोगों को निकलते देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिससे गोली गाड़ी में धकेले गए बदमाश को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से घबराए अलीगढ़ निवासी तीनों लोग पास के ही गांव दौलतपुर पहुंचे और वहां के प्रधान को इसकी सूचना दी। टटलू गिरोह द्वारा इन्हें निशाना बनाए जाने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृत बदमाश की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
09 Feb 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
