scriptBanke Bihari Corridor case Gowasmi Samaj appeal petition in SC | गोस्वामी समाज पहुंचा SC, बोला- बांके बिहारी मंदिर में नहीं बनने देंगे कॉरिडोर | Patrika News

गोस्वामी समाज पहुंचा SC, बोला- बांके बिहारी मंदिर में नहीं बनने देंगे कॉरिडोर

locationमथुराPublished: Jan 17, 2023 11:54:15 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

मथुरा बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सेवा करने वाले लोगों की याचिका पर 23 जनवरी को कोर्ट सुनवाई करेगा।

fffff.jpg
मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर राजभोग सेवा करने वाले लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। यह मामला इलाहाबाद कोर्ट में चल रहा है। अब गोस्वामी समाज ने अपना पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में SLP यानी यानी स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.