मथुरा। वृंदावन के निधिवन में बांके बिहारी जी के प्राकटय उत्सव की धूम है। हर तरफ उल्लास है। बांके बिहारी जी के प्रकट्य स्थल पर पंचामृत अभिषेक किया गया। चारों तरफ भगवान के दर्शन करने और बधाई देने वालों का तांता लगा है। बांके बिहारी जी और संगीत शिरोमणि स्वामी हरि दास जी की शोभा यात्रा भी निकाली गई। बांके बिहारी प्राकट्योत्सिव श्रद्धालु मस्ती में सरावोर दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- देशी परिधानों में विदेशी भक्तों में दिखाई गजब की कृष्ण भक्ति