
मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर राजभोग सेवा करने वाले लोग लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारियों और स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जतातेे हुए बांके बिहारी कॉरिडोर के डिजाइनों की कॉपी जलाई है। साथ ही कॉरिडोर रोकने की मांग करते हुए पीएम और सीएम को अपने खून से चिट्ठी लिखी है।
विरोध कर रहे लोगो ने तीसरे दिन भी दुकानें रखी बंद
बांके बिहारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया, “हम लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से 108 लेटर लिखकर भेजे हैं। यह लेटर 100 से ज्यादा लोगों ने खून से लिखे हैं। इसमें उनसे वृंदावन की विरासत को बचाने के लिए अनुरोध किया है। हमने कहा है कि यहां पर कॉरिडोर नहीं बनना चाहिए।”
12 जनवरी से हुआ था विरोध शुरू
कॉरिडोर को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी लगातार जारी है। अमित गौतम ने कहा, “हमने कॉरिडोर न बनने को लेकर याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दाखिल की है। दूसरी तरफ आंदोलन तेज हो रहा है। इस कॉरिडोर का विरोध 12 जनवरी से शुरू हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीर्ष अदालत 23 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगी।
पिछले साल हुआ था हादसा
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पिछले साल जन्माष्टमी के अवसर पर एक भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं की जान भी चली गई थी। इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाने की बात कह रही है। जिसको लेकर वहां के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है और वो इसका विरोध कर रहे हैं।
Updated on:
19 Jan 2023 05:12 pm
Published on:
19 Jan 2023 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
