1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन में खुले बांके बिहारी के कपाट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद हाे रहे भक्तों काे दर्शन

Highlights रविवार काे कपाट खुले ताे नहीं उमड़ी भीड़ पहले दिन सफल दिखी ऑनलाइन व्यवस्था काेर्ट के आदेश पर मंदिर प्रबंधन ने बनाई है याेजना

2 min read
Google source verification
mandir.jpg

नई व्यवस्था के तहत बांके बिहारी जी के मंदिर में दर्शन करते भक्त

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क, मथुरा। न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में रविवार से बांके बिहारी मंदिर के पट खुल गए। मंदिर प्रबंधन ने न्यायालय के आदेशों के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही दर्शन कराए। यानी अब बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों काे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, एनकाउंटर में पुलिस की गोलियों से चार बदमाश पस्त

कोविड-19 महामारी को देखते हुए देश में लॉक डाउन लागू किया गया था और इसी लॉक डाउन के बाद से वृंदावन में ठाकुर जी के पट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। तब से अब तक कपाट बंद थे। 17 अक्टूबर को मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए थे लेकिन यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ उमड़ने से सभी इंतजाम चरमरा गए थे। मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 19 अक्टूबर को एक बार फिर से मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद करने पड़ गए थे। इससे बांके बिहारी के भक्तों में राेष हो गया था। विभिन्न संगठनों और संत महात्माओं ने मंदिर के कपाट बंद करने के विरोध में मंदिर प्रबंधन के खिलाफ सिविल जज जूनियर डिविजन की अदालत में याचिका दायर कर दी थी। इस मामले में हिमांशु गोस्वामी समेत 61 अन्य भक्तों और संतों ने प्रार्थना पत्र देकर मंदिर के कपाट खोले जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: बागपत: दाढ़ी कटवाकर पहुंचे दारोग़ा का निलम्बन हुआ वापस

इन सभी प्रार्थना पत्र व याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अपने 15 अक्टूबर के निर्णय काे बरकरार रखा और अपना फैसला सुनाते हुए मंदिर प्रबंधन को आदेश दिए कि वह आम भक्तों के लिए मंदिर के कपाट को खोल दें। न्यायालय के इन आदेशों के अनुक्रम में मंदिर प्रबंधन ने रविवार से वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से दर्शन कराने की व्यवस्था को शुरू किया है। रविवार आज से मंदिर के कपाट खुल गए हैं लेकिन यहां दर्शन करने आने वाले भक्तों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद ही वह दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था फिलहाल अस्थाई तौर पर की गई है। यह एक प्रयोग है। एक सप्ताह तक इस प्रयोग को लागू रखा जाएगा। बाद में जो भी रिजल्ट आएंगे उनके अनुसार दर्शन प्रक्रिया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया या बंद किया जाएगा।

पहले दिन सफल दिखा प्रयाेग

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दर्शन की प्रक्रिया पहले दिन सफल दिखाई दी। रविार काे भक्तों के लिए कपाट खुल गए लेकिन भीड़ नहीं हुई। इससे माना जा रहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दर्शन की व्यवस्था सफल साबित हाे सकती है।