
मथुरा. भाई दूज के दिन यमुना तट पर एक विशेष स्नान का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष स्नान में एक साथ शामिल हुए भाई-बहन मोक्ष प्राप्ति की कामना करेंगे। बता दें कि भाई दूज के दिन मथुरा के विश्राम घाट पर स्थित तट पर स्नान करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। इस साल भी एक लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमान है। कहते हैं कि भाई दूज के दिन यमुना में भाई बहन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्नान करते हैं तो उन्हें यम फांस से मुक्ति मिल जाती है।
दरअसल, यमराज का नाम सुनते ही सभी की रूह कांप उठती है और मौत का डर सताने लगता है। मान्यता है कि यम द्वितीया यानी भाई दूज के दिन भाई-बहन यमराज की पूजा करने से यमराज स्वयं कष्टों को हर लेते हैं। इस दिन मथुरा के विश्राम घाट पर एक विशेष स्नान होता है, जिसमें लाखों भाई-बहन एक साथ मिलकर यमुना के जल में स्नान करते हैं और घाट पर ही स्थित यमुना-यमराज मंदिर में पूजा कर मोक्ष-प्राप्ति की कामना करते हैं। ज्ञात हो कि दो साल से कोरोना महामारी के संकटकाल में यह आयोजन स्थगित चल रहा था। जैसे ही कोरोना का प्रकोप कम हुआ है, वैसे ही इस साल भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ये है मान्यता
पौराणिक मान्यता है कि भाई दूज के दिन जब सूर्य पुत्र यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने यहां आए तो यमुना जी ने उनका खूब आदर-सत्कार किया और दोनों ने इसी विश्राम घाट पर स्नान किया था। इससे प्रसन्न हो यमराज ने अपनी बहन से वरदान मांगने को कहा था। इस पर यमुना जी ने वरदान मांगा कि यम द्वितीया के दिन इस घाट पर जो भाई-बहन स्नान करेंगे, उनको यम फांस से मुक्ति मिलेगी और उनके सारे पाप दूर होकर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी। बता दें कि पूरी दुनिया में यमराज का एकमात्र मंदिर है, जो मथुरा के विश्राम घाट पर है और स्नान के बाद सभी भाई-बहन इस मंदिर में यमराज की पूजा कर यम फ़ांस से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति करते हैं। यही वजह है कि मोक्ष प्राप्ति की कामना के साथ यहां देश-विदेश से लाखों भाई-बहन आज के दिन स्नान करने पहुंचते हैं। सुबह चार बजे से शुरू होने वाला यम्-द्वितीया स्नान देर शाम तक चलता है।
Bhai Dooj 2021 Muhurat
भाई दूज का त्योहार 6 नवंबर यानी शनिवार को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 3.21 बजे तक है।
Published on:
05 Nov 2021 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
