scriptडॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज | Big action in doctor kidnapping case | Patrika News

डॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

locationमथुराPublished: Feb 15, 2020 01:59:49 pm

आईजी आगरा ए. सतीश गणेश ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट लखनऊ भेज दी। लखनऊ तक मामले की धमक पहुंचने पर मथुरा पुलिस भी चौकन्नी हो गई।

डॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

डॉक्टर अपहरण केस में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

मथुरा। चिकित्सक का दिसम्बर 2019 में फिरौती वसूलने के लिए बदमाशों ने अपहरण किया और फिरौती वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद मथुरा पुलिस ने लीपापोती कर दी वहीं मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो इतनी बड़ी वारदात के बाद भी मथुरा पुलिस की कार्यशैली को देख उनके भी कान खड़े हो गए। आईजी आगरा ए. सतीश गणेश ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट लखनऊ भेज दी। लखनऊ तक मामले की धमक पहुंचने पर मथुरा पुलिस भी चौकन्नी हो गई।
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेसवे पर फिर हादसा, वाहन में एक कि.मी. तक फंसी ही कार, चालक की मौत

घटना के करीब 2 माह बाद 11 फरवरी को थाना हाईवे में एसएचओ की ओर से डॉक्टर के अपहरणकर्ताओं के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज कर दिया हालांकि इस पूरे मामले में बुधवार को एसएचओ हाईवे को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं सीओ रिफाइनरी जगवीर सिंह चौहान को भी हटा दिया गया है और रिफाइनरी सर्किल का अतिरिक्त प्रभार सीओ गोवर्धन को सौंप दिया गया है। इस हाईप्रोफाइल मामले में अब नामजद चारों बदमाशों पर आईजी आगरा रेंज ने 50-50 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। वहीं मथुरा पुलिस इस मामले में अब खुद पर उठ रहे सवालों से बचती नजर आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो