scriptमथुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 कांवड़ियों की मौत | Bike collides with tractor-trolley, 3 Kanwariyas die; The deceased were returning from Vrindavan after collecting Gangajal | Patrika News
मथुरा

मथुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 कांवड़ियों की मौत

Highway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से तीन कांवड़ियों की मौत हो गई।

मथुराAug 06, 2024 / 08:08 am

Aman Pandey

Highway Accident
Highway Accident: मथुरा में सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। सुरीर थाना क्षेत्र तीन लोग बीते रविवार की शाम बुलंदशहर के राजघाट से डाक कांवड़ लेकर वृंदावन आए। तीनों बाइक से थे। सोमवार की सुबह उन्होंने वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक किया। तीनों कांवड़िए घर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी।

मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

दरअसल यह हादसा मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के नागला परसोती में हुआ है। तीनों कावंड़िए सुरीर थाना क्षेत्र के बीजऊ गांव के निवासी थे। उनकी पहचान 18 वर्षीय मानव, 21 वर्षीय वेद प्रकाश और 20 वर्षीय नरेश के रूप में हुई। वेद प्रकाश डिप्लोमा इंजीनियर था और वर्तमान में गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। वहीं मानव पलवल में नौकरी करता था।
यह भी पढ़ें

अयोध्या रेप केस: BJP नेता श्वेता सिंह का सपा पर तंज – ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’

गोपेश्वर महादेव का गंगाजल से अभिषेक कर लौट रहे थे घर

रविवार को तीन कांवड़ियां बुलंदशहर के राजघाट से कांवड़ लेकर सोमवार की सुबह वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। तीनों ने भगवान गोपेश्वर महादेव का गंगाजल से अभिषेक किया। इसके बाद वापस अपने गांव लौटने के दौरान वे हादसे के शिकार हो गए।

Hindi News/ Mathura / मथुरा में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, 3 कांवड़ियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो