31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता के भतीजे को मारी गोली, हाथ में तमंचा लहराते भाग गए

मथुरा में बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर भाजपा नेता के भतीचे को गोली मारी। इसके बाद बदमाशों ने हाथ में तमंचा लहराते फरार हो गए। वहीं, दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Anand Shukla

Oct 28, 2023

Bike riding miscreants shot BJP leader nephew and run away waving pistol in hand

दो व्यक्तियों की कहासुनी में चली गोली।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार की शाम दो युवकों ने चाऊमीन की दुकान पर बाइक से पहुंचे। इसके बाद दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी है। इसमें गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। इससे घटना पर अफरातफरी को माहौल हो गया। वहीं, आरोपी फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना मथुरा जिले के छाता थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट के सामने की है।

बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब छह बजे एक चाऊमीन की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे। इसी समय एक बाइक पर दो युवक आए। चालक का चेहरा खुला था, जबकि पीछे बैठा युवक नकाबपोश था। उसके दोनों हाथों में तमंचे थे। वह फिल्मी स्टाइल में आए और दुकान की तरफ एक के बाद एक गोलियों दागीं। गोली लगने से मयंक चौधरी सहित दो युवक घायल हो गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक लूट की टीचर की कार, आरोपियों को पड़ने के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

दोनों आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस
मंयक भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिगंबर चौधरी एडवोकेट का भतीजा है। घटना के समय उसके पिता बलवीर चौधरी भी वहीं पर बैठे थे। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। दोनों लोग दुकान पर चाऊमीन लेने के लिए खड़े थे। वहीं गाड़ी चलाने वाले आरोपी की पहचान धीरज उर्फ चवन्नी के रूप में हुई है। उसके पिता धर्म सिंह, डाकघर में कर्मचारी हैं। पीछे बैठे नकाबपोश की पहचान करने में पुलिस जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग