
मथुरा। नगर निगम के वार्ड नंबर 56 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी मीरा अग्रवाल लकी ड्रा के माध्यम से विजयी हुई हैं। मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निमाई पंडित उर्फ कृष्णा और मीरा अग्रवाल के 874 मत बराबर निकले। जिसके बाद चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक के समक्ष दोनों प्रत्याशियों के पर्ची लिखकर बॉक्स में डाली गई।
दोनों को बराबर वोट मिले
मथुरा नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस से वार्ड नंबर 56 के दोनों प्रत्याशियों के मत 874 -874 बराबर निकले। चुनाव आयोग के पर्वेक्षक में दोनों के नामों के पर्ची को एक बॉक्स में डाला गया और दोनों पर्चियों को एक पर्ची को निकलवाने के लिए ऐसे युवक को बुलाया गया, जो किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखता था। युवक ने दोनों पर्चियों में से एक पर्ची निकाली। जिस पर भाजपा की पार्षद प्रत्याशी मीरा अग्रवाल का नाम था। जब मीरा ने अपना नाम सुना और वो खुशी से झूम उठीं। जिलाधिकारी मलप्पा बंगाली ने उन्हें विजय घोषित कर दिया।
पर्ची खुलते ही खुशी से उछल पड़ीं
मीरा अग्रवाल ने बताया कि दोनों के वोट सामान आये और बाद में लकी ड्रॉ का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे डर था कि कहीं हार न जाऊं। मन ही मन में अजीब से हलचल हो रही थी, लेकिन जब लकी ड्रॉ में मेरा नाम खुला तो बहुत ही ख़ुशी हुई। अच्छा लग रहा है। मथुरा नगर निगम की मतगणना में ऐसा पहला था।
भाग्य ने नहीं दिया साथ
लकी ड्रा से पर्चा खुलने के बाद हारे प्रत्याशी निमाई पंडित उर्फ़ कृष्णा ने कोई ऐतराज नहीं किया। उन्होंने कहा कि शायद ईश्वर को यही मंजूर था जो भी हुआ ठीक हुआ। जनता ने समान प्यार दिया लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया जो फैसला हुआ है मुझे मंजूर है।
Published on:
02 Dec 2017 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
