
भाजपा नेता के भतीजे ने बीच सड़क पर रोडवेज बस परिचालक को पीटा, थाने में मांगनी पड़ी माफी
मथुरा। फरह क्षेत्र में बीजेपी नेता के भाई और भतीजे की गुंडई देखने को मिली। बीजेपी नेता के भाई और भतीजे ने बस चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की वजह जाम में फंसी बस और बीजेपी नेता की गाड़ी को बस द्वारा हल्की सी खरोंच आना बताई जा रहा है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार को ईदगाह डिपो की बस संख्या UP- 85 ,AT- 58 11 मथुरा से आगरा की तरफ सवारियां लेकर जा रही थी जैसे ही फरह चौराहे पर पहुंची वहां सड़क का कार्य चलने के कारण रास्ता सकरा हो गया और काफी लंबा जाम लगा हुआ था। बस के पीछे बीजेपी नेता अनिल चौधरी के भाई और भतीजे की गाड़ी थी वह भी आगरा जा रहे थे। इन लोगों ने जैसे ही बस को ओवरटेक किया, इनकी कार बस में जा कर हल्की सी टकरा गई और इतने में ही बीजेपी नेता के भाई और भतीजे आग बबूला हो गए और परिचालक के ऊपर अपनी गलती थोपते हुए रोडवेज कर्मी हरविंद्र सिंह की जमकर मजा मत कर दी। और जब चालक उसे बचाने आया तो बीजेपी नेता के भतीजे और भाई की दबंगई के सामने उसको भी अपने घुटने टेकने पड़े और उसे भी उन लोगों ने मारा और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां दीं।
भाजपा नेता को मांगनी पड़ी माफी
बस में बैठे किसी यात्री ने इस मामले का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। मामला थाने तक पहुंचा और पीड़ित बस परिचालक ने बीजेपी नेता के भाई और भतीजे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया यह भी गया है कि घटना के बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं का जमघट थाने पर लगने लगा और पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था कि मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए लेकिन यात्रियों का पड़ला भारी होने के कारण भाजपा नेता ने अपनी गलती मान ली और उनसे माफी मांगी। मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
Published on:
18 Jun 2018 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
