
‘महानगर अध्यक्ष हो तो बदतमीजी करने का लाइसेंस मिल गया’
मथुरा। विनोद अग्रवाल बोल रहा हूं महानगर अध्यक्ष। बोलिये, कहां से बोल रहे हैं। जनरल गंज में चोरी हुई थी कोई आपके क्षेत्र में। हां, हुई थी। अभी कोई आइडेंटीफाई हुए हैं। नहीं अभी कोई नहीं हुआ, काम चल रहा है, आप को पता है आज छह दिसम्बर है, उससे पहले पुलिस काम में लगी हुई है। नहीं ऐसे टालिये मत, ठीक से बात करिये। बोल कौन रहे हैं आप। महानगर अध्यक्ष बोल रहा हूं भारतीय जनता पार्टी। तो.. बात करने का लहजा नहीं सिखाया क्या किसी ने। दिमाग खराब है क्या तुम्हारा। महानगर अध्यक्ष के इतना बोलने के बाद बात बिगड़ती चली गई और आखिर में महानगर अध्यक्ष ने देख लेने की धमकी देते हुए फोन काट दिया।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बंगाली घाट पुलिस चौकी इंचार्ज को हड़काने का प्रयास किया तो चौकी इंचार्ज ने भी उन्हें अहसास करा दिया कि आप बात किससे कर रहे हैं। यह आडियो जब वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया है।
थाना कोतवाली की बंगाली घाट चौकी के प्रभारी से भाजप महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की छह दिसंबर को हुई टेलीफोनिक वार्ता का ऑडियो अब वायरल हो रहा है। विनोद अग्रवाल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बेझिझक यह स्वीकार किया कि चौकी प्रभारी बंगाली घाट के साथ हुई वार्ता का वायरल हो रहा ऑडियो असली है और उनके साथ चौकी प्रभारी द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार यह बताने के लिए काफी है कि वो आम जनता के साथ किस तरह पेश आते होंगे।
विनोद अगवाल ने बताया कि दरअसल थाना कोतवाली की बंगाली घाट चौकी के क्षेत्र जनरल गंज में 18 नवंबर को चोरी की एक वारदात हुई थी। इलाका पुलिस द्वारा 15 दिन से कोई संतोषजनक जवाब न देने के कारण पीड़ित पक्ष अपनी शिकायत लेकर उनके पास आया तो उन्होंने चौकी प्रभारी को अपना परिचय देकर मामले की प्रगति जाननी चाही। चूंकि संदिग्धों की वीडियो फुटेज भी इलाका पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से मिल चुकी थी इसलिए पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पीड़ित पक्ष परेशान था।
भाजप महानगर अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे में पुलिस से मामले की प्रगति पूछने का पीड़ित पक्ष को अधिकार है लेकिन चौकी इंचार्ज बंगाली घाट उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे इसलिए जब वह मेरे पास आए तो मैंने जानकारी के लिए चौकी प्रभारी को फोन किया, किंतु चौकी प्रभारी ने कुछ भी बताना तो दूर उलटे उन्हें ही पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। उनके इस रवैये पर आपत्ति जाहिर की गई तो वो अभद्रता करने और तमीज सिखाने लगे।
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता के घर में तोड़ फोड़, फिर तेजाब से हमला करने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला!
विनोद अग्रवाल ने कहा कि वो चौकी प्रभारी के अभद्र आचरण से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे जिससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल न हो और प्रदेश सरकार के भी संज्ञान में आए कि उसके प्रयास क्यों निरर्थक साबित हो रहे हैं। बीजेपी महानगर अध्घ्यक्ष विनोद अग्रवाल और चौकी प्रभारी के बीच की वार्ता को सुनने वाले लोग हालांकि यह भी कह रहे हैं कि उन्हें अपने पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए चौकी इंचार्ज से पूछताछ करने के बजाय किसी उच्च पुलिस अधिकारी के संज्ञान में बात लानी चाहिए थी। विनोद अग्रवाल इससे पहले भाजपा प्रांत कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।
Published on:
10 Dec 2019 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
