
career tips
मथुरा। बदलते समय में लगातार युवाओं का रुझान बैंकों की तरफ बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि अधिकतर युवा बैंकों में जॉब करना पसंद करते हैं। पत्रिका के विशेष कार्यक्रम Career Tip's के जरिए आज हम जानेंगे कि बैंक के लिए तैयारी कैसे की जाए।
यह भी पढ़ें
कैसे करें तैयारी
आरबी सर बताते हैं कि बैंक की तैयारी 2 तरीके से की जाती है। प्री और मेन एग्जाम होते हैं। तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है। इंग्लिश मैथ और रीजनिंग परीक्षा पास करने के बाद जो एग्जाम होता है वह मेन एग्जाम होता है। बैंक में जाने के लिए बच्चों के लिए अपार संभावना होती है। मेहनत और लगन जरूरी है। बैंक की तैयारी करने के लिए कम से कम 6 घंटे की पढ़ाई जरूरी होती है। मैथ में कम से कम 20 सवाल बनाए जाएं और उनका लगातार रिवीजन किया जाए तो सफलता मिल जाएगी। इंग्लिश 2 घंटे लगातार पढ़ें और शाम को जब पढ़ें तो उसके बाद रिवीजन करें और सुबह जागते ही उसे पढ़ें तो मैमोरी में वह चीज बनी रहती है। करंट अफेयर्स के लिए न्यूज़ रीडिंग करें। पढ़ने के साथ-साथ उसे लिखें और याद करें ताकि मैमोरी अच्छी रहे और एग्जाम के समय कोई दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें
सात मंत्र
पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने कहा बैंक में नौकरी पाने के लिए 7 मंत्र हैं। पहला है संकल्प, दूसरा मंत्र है समर्पण, तीसरा है संयम, चौथा है सहनशीलता, पांचवा है निरंतरता, छठवां है त्याग और सातवां है अनुशासन। ये मंत्र जिस विद्यार्थी के पास होंगे वह किसी भी तरह से बैंक में नौकरी पाने में सफल होगा।
Updated on:
07 Feb 2020 08:26 am
Published on:
07 Feb 2020 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
