3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेते रंगे हाथ सीडीपीओ गिरफ्तार

सीडीपीओ नीरज कुमार आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्तगी का डर दिखाकर रुपए की मांग कर रहा था।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Oct 31, 2017

Bribe

मथुरा। विकास खण्ड मांट के पुष्टाहार अधिकारी (सीडीपीओ) नीरज कुमार को एंटी करप्शन टीम ने आंगनबाड़ी महिला मिथलेश और उसके पति से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सीडीपीओ नीरज कुमार आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्तगी का डर दिखाकर रुपए की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें : अगर शादी में हो रहा हो विलम्ब तो देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन करें तुलसी-शालिगराम विवाह

ये है मामला

भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की बात करते हों लेकिन धरातल पर भ्रष्टाचार पूरी तरह से अपनी जड़ें जमाये हुए है।सरकारी अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की जगह बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। ताजा मामला आया है मथुरा के विकास खंड मांट का। जहां पुष्टाहार अधिकारी आंगनबाड़ी साहिकाओं से रिश्वत की मांग कर रहा था। जब आंगनवाबाड़ी साहिकाओं ने रिश्वत के 10 हजार रूपए देने से मना कर दिया तो पुष्टाहार अधिकारी नीरज इनको बर्खास्त करने की धमकी देने लगा। आंगनबाड़ी साहिका मिथलेश का आरोप है कि पुष्टाहार लेने के लिए वह जब भी नीरज के पास जाती थी तो उनसे रिश्वत की मांग करता था। जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स ने इस भ्रष्ट अधिकारी को सबक सिखने की ठान ली और एंटी करप्शन ब्यूरो को इस बारे में जानकारी दे दी। रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद हरकत में आयी एंटी करप्शन की टीम ने पुष्टाहार अधिकारी नीरज कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : ढेर सारी दवाइयों से मिलेगी निजात, सिर्फ एक टैबलेट से होगा टीबी का इलाज


दस हजार रूपए की मांगी थी रिश्वत

आंगनबाड़ी साहायिका मिथलेश के पति ने बताया कि मेरी पत्नी ने पिछले महीने से पुष्टाहार नहीं उठाया है। सीडीपीओ नीरज लगातार हजार रूपए की मांग कर रहा था। आज हमने भ्रष्ट अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम से संपर्क कर गिरफ्तार करवा दिया है।

यह भी पढ़ें : डीएम नेहा शर्मा ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा