
Unmarried Girl Giving Birth Child
कानपुर. वो दुकान से सामान लेने के लिए घर से निकली, तभी पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी ने नबालिग को धरदबोचा और उसे जबरन कमरे में ले गया। नाबालिग ने बचाने की गुहार गलाई तो आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसने छात्रा को अपनी हवश का शिकार बनाकर मौके से भाग गया। पीड़िता रोते-बिलखते अपने घर पहुंची। उसने घटना की जानकारी मां को दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
कमरे में बद कर घटना को दिया अंजाम
मामला नवाबंगज थानाक्षेत्र के रहने वाली छात्रा कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोस के अधेड़ गोविंद (55) ने रेप की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। दोनों सुबह काम पर चले गए। मैं सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी तभी पड़ोसी गोविंद ने जबरन मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने विरोध किया तो उसने मेरी पिटाई कर दी और फिर घसीटता हुआ अपने कमरे में ले जाकर रेप किया। आरोपी ने पीड़िता को कमरे में बंद कर भाग गया। पीड़िता किसी तरह से कमरे से निकलने में कामयाब रही और पूरी घटना की जानकारी मां को दी।
बेटी पर अधेड़ की नजर
पीड़िता की मां ने बताया कि गोविंद हमारे घर पर अक्सर आया करता था। वो बेटी को कभी-कभी पढ़ाया भी करता था। किताबें और कापियों के लिए उसे पैसे भी देता। लेकिन दो माह पहले उसने बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। बेटी ने हमें बताया तो हमने गोविंद के घर जाकर उसकी शिकायत की। पीड़िता की मां के मुताबिक हमने उसे अपने घर आने से रोक दिया, बावजूद वो बेटी को अक्सर छेड़ता था। कल हमलोग मजदूरी के लिए गए हुए थे और गोविंद ने इसी का फाएदा उठाते हुए बेटी के साथ गलत काम का डाला।
अविवाहित है गोविंद
आरोपी गोविंद अविवाहित है और अपने भाईयों के साथ नवाबंगज में रहता है। पीड़ि़ता की एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। वहीं मोहल्लेवालों का कहना है कि गोविंद की हरकतों से लोग परेशान थे और उसकी कई बार पिटाई भी कर चुके थे। मामले पर इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है और आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Published on:
31 Oct 2017 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
