31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छैमार गिरोह का सदस्य असद उर्फ फाती एनकाउंटर में ढेर, सुरेश रैना की बुआ-फूफा समेत 3 लोगों की हत्या में था शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा में एक लाख के इनामी गैंगस्टर असद उर्फ फाती को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। असद वही अपराधी था जो 2020 में क्रिकेटर सुरेश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या में शामिल बताया जा रहा है। यह वारदात लूट के इरादे से अंजाम दी गई थी और तभी से पुलिस को असद की तलाश थी।

2 min read
Google source verification
mathura breaking news

तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से असद को ढूंढ रही थी। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि असद उर्फ फाती अपने तीन साथियों के साथ कृष्णा कुंज कॉलोनी में छिपा हुआ है। मुठभेड़ में बुरी तरह हुआ घायल असद को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। असद के खिलाफ यूपी, राजस्थान ,जम्मू कश्मीर में मुकदमे दर्ज हैं।

सुरेश रैना के परिवार पर हुआ था हमला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 अगस्त 2020 को पठानकोट में छैमार गिरोह ने लूटपाट के दौरान सुरेश रैना की बुआ, फूफा और फुफेरे भाई की हत्या कर दी थी। इस हमले में मुख्य आरोपी असद और उसका साथी राशिद उर्फ सीपाई शामिल थे। पुलिस ने राशिद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। करीब एक महीने बाद पुलिस ने उसे सोरम-गोयला मार्ग पर मुठभेड़ में मार गिराया था लेकिन असद फरार हो गया था।  

डीआईजी शैलेश पांडेय ने क्या कहा

मथुरा के डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि छैमार गैंग के सरगना असद उर्फ फाती ने इस लूट की पूरी योजना बनाई थी। राशिद के नेतृत्व में गिरोह ने सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा और फुफेरे भाई कौशल कुमार पर हमला किया। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया गया। अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशा और कौशल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: बेटी संग आपत्तिजनक हालत में था प्रेमी, परिजनों ने खोया आपा, दोनों की फंदा लगाकर कर दी हत्या

गिरोह के अन्य बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

मामले में शामिल कुछ अन्य बदमाशों को 19 सितंबर 2022 को किदवई नगर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इनमें काका उर्फ गोलू उर्फ शहजान (सहारनपुर, थाना गंगोह) और तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम (मुरादाबाद, पीपल साना) शामिल थे। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी राशिद फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था।  

असद की मुठभेड़ में मौत

तीन राज्यों की पुलिस लंबे समय से असद को ढूंढ रही थी। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि असद उर्फ फाती अपने तीन साथियों के साथ कृष्णा कुंज कॉलोनी में छिपा हुआ है। इसके बाद एसओजी और हाईवे पुलिस ने इलाके को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में असद को गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।  

आईपीएल छोड़ भारत लौटे थे सुरेश रैना

जिस समय यह घटना हुई तब सुरेश रैना 2020 के आईपीएल में खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में थे। जब उन्हें अपने रिश्तेदारों की मौत की खबर मिली, तो उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया और भारत लौट आए। 


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग