scriptसरकार के फैसले के विरोध में आये सफाईकर्मी | Cleaners protest against government Decision of privatization | Patrika News
मथुरा

सरकार के फैसले के विरोध में आये सफाईकर्मी

-सफाई कार्य को निजी हाथों में सौंपे जाने का विरोध कर रहे हैं सफाई कर्मचारी संगठन

मथुराJul 08, 2019 / 08:25 pm

अमित शर्मा

Cleaner

सरकार के फैसले के विरोध में आये सफाईकर्मी

मथुरा। प्रदेश के 27 जिलों में सफाई व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपे जाने के सरकार के फैसले का सफाई कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। संगठनों ने इसे तानाशाही मजदूर विरोधी फैसला बताया है। प्रदेश सरकार ने 27 जिलों में सफाईकार्य का निजीकरण किये जाने के विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें

भाजपाई होकर ही मथुरा में नांच सकीं सपना चौधरी!

मथुरा के सफाई कर्मचारी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। संगठनों का कहना था कि सरकार दलितों व गरीब मजदूरों से स्थायी रोजगार के अवसर नहीं छीन सकती। सरकार सफाई कार्य निजीकरण के फैसले को वापस ले।
यह भी पढ़ें

Yamuna express way accident मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गठित की उच्चस्तरीय जांच कमेटी, 24 घंटे में सौंपेगी रिपोर्ट

इस दौरान श्याम मुरारी चैहान, विनेश सनवाल वाल्मीकि, डा. एसपी सिंह, वरुण वाल्मीकि, सुरेश चंद्र चैहान, कामरेड उत्तम चंद्र सहजना, बंटी चैटेला, ओम प्रकाश प्रधान, दयाल खरे, दिनेश खरे, राजकुमार चैहान, बबलू कश्यप, राहुल चैहान, नीरज वाल्मीकि, तोता बालमीकि, निखिल सनवाल, वीरू मेहरा, बबली वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, राजू बोदन आदि मौजूद थे।

Hindi News / Mathura / सरकार के फैसले के विरोध में आये सफाईकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो