
स्वच्छ भारत मिशन से हुआ है एक चमत्कार, योगी आदित्याथ ने जारी किए आंकड़े
मथुरा। स्वच्छ भारत मिशन से चमत्कार हुआ है। पूर्वांचल के चार जिलों में वाकई चमत्कार है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष आंकड़े प्रस्तुत करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा भारतः गजेन्द्र सिंह शेखावत
मस्तिष्क ज्वर से मौतों में कमी
मथुरा के वेटरिनरी विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण मस्तिष्क ज्वर का उन्मूलन हो रहा है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। 2016 में 2817 मरीज भर्ती और 427 की मौत। 2018 में 1279 भर्ती और 125 की मौत, 2019 में 234 भर्ती और 22 की मौत हुई है। प्रधानमंत्री ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी अपने हाथ में झाड़ू लेकर। फिर से मथुरा को चुनने के लिए अभिनंदन है।
यह भी पढ़ें- गाय से पैदा होगी सिर्फ बछिया: गिरिराज सिंह
किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम
योगी आदित्यनाथ न कहा- यह बृजभूमि है, जहां गौपालन के माध्यम से भारत की कृषि परंपरा को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने शुरुआत की थी। इस कारण उन्हें गोपाल नाम से भी पुकारा जाता है। गोपाल की धरती पर प्रधानमंत्री आए हुए हैं। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुरू हो रहा है। किसानों की आय को दोगुना लागू करने की बात कही थी। तब से अनेक कार्यक्रम लागू हुए। किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने के लिए महत्वपूण भूमिका को रेखांकित करने के लिए आए हैं। राष्ट्रीय पशु आरोग्य योजना का शुभारंभ हो रहा है।
Published on:
11 Sept 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
