
रिटायर्ड IAS के होटल में चल रही थी शराब-शबाब पार्टी, सीओ प्रीति सिंह के पहुंचते ही मचा हड़कंप
मथुरा। धर्म नगरी वृन्दावन में होटल क्रिधा में उस समय भगदड़ मच गई जब क्षेत्राधिकारी सदर प्रीति सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने छापा मारा। पुलिस ने छापा मार कार्रवाई में चार दर्जन से अधिक युवक व आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियां हिरासत में लीं। पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी मिली है। फिलहाल सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे कार्रवाई की जाएगी।
ड्राई जोन वृन्दावन में चल रही थी शराब पार्टी
उधर जब होटल में पकड़ी गईं महिलाओं से बात की गई तो महिला और लड़कियां उल्टे हल्ला मचाने लगीं और अपनी मेहनत का हवाला देने लगीं। जब ड्राई जोन वृन्दावन में चल रही शराब पार्टी के बारे में होटल के मैनेजर से बात की गई तो वह बचते नजर आए लेकिन इस बात को बाद में मान गए कि वृन्दावन ड्राई एरिया है।
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का है होटल
पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा था। हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस भी बचती नजर आई क्योंकि बताया जा रहा है कि यह नामी होटल पूर्व आईएएस देव दत्त शर्मा का है।
बता दें कि वृंदावन में पूर्णत: शराबबंदी है। इसके बावजूद यहां कई बार शराब पकड़ी जा चुकी है साथ ही बीते दिनों होटल में जिस्मफरोशी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान भी चलाया लेकिन फिर भी ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार कई खुलासे हो रहे हैं।
Published on:
07 Oct 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
