27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड IAS के होटल में चल रही थी शराब-शबाब पार्टी, सीओ प्रीति सिंह के पहुंचते ही मचा हड़कंप

पुलिस ने छापा मार कार्रवाई में चार दर्जन से अधिक युवक व आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियां हिरासत में लीं हैं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Oct 07, 2018

CO Preeti SIngh

रिटायर्ड IAS के होटल में चल रही थी शराब-शबाब पार्टी, सीओ प्रीति सिंह के पहुंचते ही मचा हड़कंप

मथुरा। धर्म नगरी वृन्दावन में होटल क्रिधा में उस समय भगदड़ मच गई जब क्षेत्राधिकारी सदर प्रीति सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने छापा मारा। पुलिस ने छापा मार कार्रवाई में चार दर्जन से अधिक युवक व आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियां हिरासत में लीं। पुलिस को मौके से शराब की बोतल भी मिली है। फिलहाल सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ...जब एसएसपी अजय साहनी की पत्‌नी पहुंची थाने उसके बाद जो हुआ, देखें वीडियो

ड्राई जोन वृन्दावन में चल रही थी शराब पार्टी

उधर जब होटल में पकड़ी गईं महिलाओं से बात की गई तो महिला और लड़कियां उल्टे हल्ला मचाने लगीं और अपनी मेहनत का हवाला देने लगीं। जब ड्राई जोन वृन्दावन में चल रही शराब पार्टी के बारे में होटल के मैनेजर से बात की गई तो वह बचते नजर आए लेकिन इस बात को बाद में मान गए कि वृन्दावन ड्राई एरिया है।

यह भी पढ़ें- 40 साल बाद ऐसा क्या हुआ कि प्रशासन को याद आ गया अतिक्रमण फिर कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का है होटल
पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा था। हालांकि कार्रवाई के दौरान पुलिस भी बचती नजर आई क्योंकि बताया जा रहा है कि यह नामी होटल पूर्व आईएएस देव दत्त शर्मा का है।

यह भी पढ़ें- कासगंज अवैध हथियारों के कारखानों पर छापेमारी तेज, एक महीने में तीसा खुलासा

बता दें कि वृंदावन में पूर्णत: शराबबंदी है। इसके बावजूद यहां कई बार शराब पकड़ी जा चुकी है साथ ही बीते दिनों होटल में जिस्मफरोशी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान भी चलाया लेकिन फिर भी ऐसे मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार कई खुलासे हो रहे हैं।