
मथुरा। राधा मोहन गोशाला में बगैर चारे के भूख से तिल-तिल तड़प कर गाय दम तोड़ रही हैं। गायों की देख-रेख करने वाला कोई नहीं है, इस ओर न तो किसी धार्मिक सगंठन का ध्यान है और न ही सरकार इनकी कोई सुध ले रही है। चारे की कमी से अब तक इस गोशाला में करीब 25 गाय मर चुकी हैं और गाय मारने का सिलसिला लगातार जारी है।
10 साल पुरानी है गोशाला
भाजपा सरकार गोरक्षा और गोपालन के लिये कई योजना चला रही है लेकिन मथुरा की राधा मोहन गोशाला में बगैर चारे के भूखे तिल-तिल तड़प कर गाय दम तोड़ रही हैं। गायों की देख-रेख करने वाला अब कोई नहीं है, इस ओर न तो किसी धार्मिक सगंठन का ध्यान है और न ही सरकार इनकी कोई सुध ले रही है। इसीलिये दो तीन गाय रोजाना मर रही हैं।
वृंदावन इलाके के चौमुहा में आज से करीब दस वर्ष पूर्व बनी श्री राधामोहन मंदिर की एक एकड़ जमीन पर गोशाला में उस वक्त कई किस्म की दुधारू गायें हुआ करती थीं और गांव के लोग ही आपसी सहयोग से गायों की देख-रेख किया करते थे। अब यहां गायें भूख के मारे तड़प तड़प कर अपना दम तोडने लगी हैं।श्रीराधा मोहन मंदिर के महंत बाबा वल्लभ दास ने बताया कि कुछ समय पहले गांव के लोगों ने अपनी समिति बना रखी थी जो गोशाला की देख-रेख करती थी। कुछ असामाजिक तत्वों ने समिति को भंग करा दिया तब से वहां गाएं भूखी मर रही हैं।
मुआवजे के पैसों से चल रहा था खर्च
महंत का कहना है कि गोशाला को हाईवे चौड़ीकरण के दौरान 53 लाख रूपए मुआवजे के रूप में मिला था। जब तक पैसा रहा गायों की सेवा होती रही लेकिन अब उनके हाथ में कुछ नहीं है। गोशाला में नई समिति बनेगी जिसमें 5100 रूपए सदस्यता तथा 500 रूपए सामान्य सदस्यता शुल्क होगा, फिलहाल गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है, समाजसेवी संगठन महाराणा प्रताप सेना के कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर तेजप्रताप सिंह का कहना है कि उनके संगठन ने गोशाला के लिए पहले बहुत कुछ किया लेकिन कुछ असामाजिक तत्व गोशाला पर अपना पुश्तैनी हक जमाने की ताक में थे आज की स्थिती में वहां गाय दिन प्रतिदिन भूख से तड़प तड़प कर मर रही हैं। महाराणा प्रताप सेना गायों की हर संभव मदद करेगा।
गोशाला का पैसा खाने वालों पर कार्रवाई
ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला की जमीन पर भूमाफियाआें की नजर है। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नरायन चौधरी ने मरती हुयी गाय के मामले में कहा कि गाय को बचाया जायेगा और हमने टीम वहां भेज दी है। वहीं जिन लोगों ने इस गोशाला के मुआवजे के रुपए को हड़पा है उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जायेगी।
Published on:
05 Nov 2017 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
