
सीसीटीवी फुटेज - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा. थाना गोविंद नगर क्षेत्र में एक डॉग सेंटर संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। डॉग सेंटर संचालक के साथ हुई मारपीट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया पीड़ित दुकानदार ने थाना गोविंद नगर में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर इन दिनों वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो में एक दुकान संचालक को एक व्यक्ति मारता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अजीतगढ़ स्थित आजाद मार्केट का बताया गया है। वही जब इस वीडियो के बारे में पता किया तो यह वीडियो मथुरा डॉग सेंटर नाम की दुकान का निकला। मथुरा डॉग सेंटर दुकान के संचालक मयंक ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोग दुकान पर आए कुत्ता देखने के बहाने थोड़ी देर बाद वह दुकान से निकल गए उन्हीं लोगों में से एक युवक आकर मेरे साथ हाथापाई करते हुए लैपटॉप को लेकर भागने की फिराक में था। हो सकता है कि यह लोग लूट के इरादे से आए हो और मंसूबों में नाकाम होने के कारण इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। थाना गोविंद नगर में लिखित तहरीर दे दी है।
By - Nirmal Rajpoot
Published on:
27 Dec 2020 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
