
विद्युत विभाग की आसान किश्त जमा योजना 31 जनवरी 2020 तक बढ़ी
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा के निर्देश पर आसान किश्त योजना में पंजीकरण की तिथि 31 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी गई है। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक यह उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है कि वह अपने बकाए बिलों को किश्तों में ब्याजमाफी के साथ जमा कर सकेंगे।
आसान किश्त योजना के पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 31 दिसंबर 2019 थी। जनप्रतिनिधियों ने योजना में पंजीकरण की तिथियों को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। आसान किश्त योजना के तहत 4 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ता ब्याज माफी के साथ किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता 12 आसान किश्तों व ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं। उन्हें एकमुश्त भी बिलों के भुगतान की सुविधा दी गई है।
पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ता सही समय पर बिल के साथ बकाए की किश्तों का भुगतान करेंगे तो 31 अक्टूबर तक के बिल पर ब्याज भी माफ हो जाएगा।
Published on:
02 Jan 2020 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
