19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में खेत से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

हत्या के पीछे ग्रामसभा की जमीन पर कब्जे से पनपी रंजिश है, जो काफी वर्षों से चली आ रही है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Mukesh Kumar

Feb 02, 2018

किसान की हत्या

मथुरा। थाना फरह क्षेत्र के गांव कुरकंदा में गुरुवार रात को खेत पर गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने गांव प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


पुरानी रंजिश में हत्या
जानकारी के मुताबिक गांव क़ुरकंदा के रहने वाले किसान रमेश चंद रात को खेत से अपने घर आ रहे थे। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उनको गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। रमेश की हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि वारदात के पीछे ग्रामसभा की जमीन पर कब्जे से पनपी रंजिश है, जो काफी वर्षों से चली आ रही है। इस रंजिश में अब तक दोनों ओर से कई हत्याएं हो चुकी हैं। इसी रंजिश का शिकार रमेश चंद्र हो गए।

ये भी पढ़ें-कासगंज के बाद एटा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल में लगी आग

ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों पर आरोप
मृतक के परिजन अशोक ने बताया कि किसान रमेश चंद्र सरसों के खेत पर गए थे। रात को जब वो लौट रहे थे, तभी गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह और वर्तमान प्रधान प्रेम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको घेर लिया। जिसके बाद उनको गोली मार दी। जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।


जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजन ने इस हत्याकांड में गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह, वर्तमान प्रधान प्रेम सिंह, श्रीपाल, देवचंद, ताराचंद, ब्रजमोहन, सत्यवीर समेत नौ लोगों के खिलाफ थाना फरह में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।