
ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसानों ने जिलाधिकारी का किया घेराव
मथुरा। विगत दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों की आलू और सरसों की फसल बर्बाद हो गयी। ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को लेकर किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी का घेराव कर मुआवजे की मांग की। वहीं जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।
फसल अवशेष लेकर पहुंचे किसान
गुरुवार को तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से सैकड़ों एकड़ आलू और सरसों की पूरी तरह बर्बाद हो गयी। बर्बाद हुई फसल को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और जमकर नारेबाजी की। ओलावृष्टि में किसानों का भारी नुकसान हुआ। किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम का घेराव किया और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजा दिलाने की माँग की। सैकड़ों की संख्या में किसान फसलों के अवशेष लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी समस्या को जिला अधिकारी के समक्ष रखा। किसानों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ गांव में ओलावृष्टि की सूचना मिली थी, जहां हमने उनका संज्ञान लेकर टीम गठित कर उन किसानों के नुकसान सर्वे कराया है। सर्वे का कार्य चल रहा है किसानों की जो भी क्षति होगी उसका आंकलन कराकर मुआवजा दिलवाया जाएगा। चाहे फसल बीमा का हो या अन्य कोई।
Published on:
14 Dec 2019 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
