
Fighting in two shopkeepers
मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी स्थित दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर लात-घूसे चलने लग गए। एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए दोनों दुकान के सामने बने नाले में जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया ये गया है कि दुकानदार ने ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने के लिए इशारा कर दिया था, इसी बात पर दूसरे दुकानदार को गुस्सा आ गया।
ये है मामला
थाना सदर बाजार क्षेत्र के जिला मुख्यालय स्थित पास पुलिस यूनिफार्म टेलर की दुकानें दो दुकानें हैं। यहां पुलिस लाइन के सभी पुलिसकर्मी अपनी-अपनी वर्दी सिलवाने के लिए आते हैं। जब ग्राहक इन ट्रेलर की दुकान पर आया तो दूसरे दुकानदार ने उसे अपनी दुकान पर आने का इशारा किया। ग्राहक की तरफ इशारा देख पहले दुकानदार को गुस्सा आ गया और दोनों दुकानदार आपस में भिड़ गए और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। यह हाथापाई इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों लड़ते-लड़ते दुकान के सामने बने नाली में जा गिरे।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं दुकानदार जावेद ने बताया कि यह हमारा पड़ोसी है और जो भी ग्राहक हमारी दुकान पर आता है, उसे इशारे कर के अपनी दुकान पर बुलाने की कोशिश करता है और जब दूसरे दुकानदार से मना किया कि इस तरह से ग्राहकों को इशारे करके बुलाया ना करो मारपीट पर उतारू हो गया।
वहीं दूसरे दुकान मालिक का ये है कहना
वहीं दूसरी दुकान मालिक नवाब ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जावेद दारू पीकर रोज ड्रामा करता है। आज जब ग्राहक को बुला रहा था, तो जावेद ने आकर मारपीट शुरू कर दी।
Published on:
28 Apr 2018 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
