18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा: आग से मची तबाही, किसानों को मुआवजे की आस

आग में खाक हुए माल का मुआवजा तो दूर पीड़ितों से मिलने के लिए कोई अधिकारी तक नहीं पहुंचा है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

May 08, 2018

Set Fire

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के अडूकी गांव में सोमवार देर शाम आग ने अपना कहर बरपाया, इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। इस आग में खाक हुए माल का मुआवजा तो दूर पीड़ितों से मिलने के लिए कोई अधिकारी तक नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- अलाउद्दीन हत्याकांड, पुलिस ने दो हत्यारोपी किए गिरफ्तार

नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

सोमवार की देर शाम मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अडूकी गांव में अचानक आग लग गई थी और आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया। आग ने चंद मिनटों में सब कुछ तबाह कर दिया और इस तबाही को देख किसान नौ नौ आंसू रो रहा है। साल भर की मेहनत कर फसल उगाई लेकिन उस फसल को आग निगल जाएगी यह कभी किसान ने नहीं सोचा था। इस आग में बुर्जी विटोरी और लकड़ियों के बंडलों के साथ साथ एक गाय की बछिया भी जिंदा जल गई। जिला प्रशासन का कोई भी उच्च अधिकारी इन किसानों को दिलासा देने के लिए नहीं पहुंचा इसलिए ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती पर सीबीआई का शिकंजा, इस चीनी मिल की बिक्री बन सकती है गले की फांस

मुआवजे की मांग

ग्रामीण जिला प्रशासन और सरकार से अपने माल के नुकसान के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मोहन सिंह, देवेंद्र गोला, चंद्रमोहन, द्वारिका इन सभी किसानों की जिला प्रशासन और सरकार से यही अपील है कि उनका जो नुकसान आग लगने से हुआ है उसका उन्हें कुछ मुआवजा मिले नहीं तो वह परिवार को लेकर सड़क पर आ जाएंगे। उनका यह भी कहना है कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और कड़ी मेहनत के बाद हम लोगों ने यह सब जुटाया था। साल भर की मेहनत की अपने भूसे को बुर्जियों में भरा सब कुछ एक झटके में जलकर खाक हो गया, हमारे पास कुछ नहीं बचा है।