10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में झूला झूलने को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई फायरिंग, तीन घायल

झगड़े के दौरान करीब 20 राउंड फायरिंग हुई।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Sep 17, 2018

Harsh Firing

मेले में झूला झूलने को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई फायरिंग, तीन घायल

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दो तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस झगड़े की जांच में जुट गई है।

ये है मामला
जिले के थाना हाईवे क्षेत्र के गांव सतोह में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब दो पक्ष सतोहा गांव में चल रहे शांतनु कुंड के मेले में झूला झूलने की बात को लेकर आमने सामने आ गए। बातों ही बातों में दोनों पक्षों के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते देख मेले में हड़कम्प मच गया। फायरिंग में रूपी पक्ष के रूप सिंह पुत्र बीरी सिंह निवासी असगरपुर, देवेंद्र पुत्र छिंगा और संजय पुत्र हरी सिंह बघेल घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई है।

20 राउंड हुई फायरिंग

घायल रूप सिंह ने बताया कि मैं अपने बच्चों को मेला दिखाने के लिए आया था। झूला के पास कुछ लोगों में कहासुनी हो रही थी। अनाचक भगदड़ मच गई और गोली चलना शुरू हो गई। एक गोली मुझे भी आकर लग गयी। मैंने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे ऊपर ही हमला कर दिया। करीब 20 राउंड फायरिंग हुई।

झगड़े की वजह पता नहीं
झगड़े की सूचना पर पहुंचे डायल 100 के हैड कांस्टेबल श्याम पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेले में झगड़ा हो गया है। सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि झगड़े की क्या वजह रही।